जिलाधिकारी की अध्यक्षता में होली पर्व एवं छोटे, बड़े लाट साहब जुलूस, होली दहन सहित आदि कार्यक्रमों को सकुशल शान्तिपूर्वक संपन्न करने के संबंध में बैठक सम्पन्न
टेन न्यूज़ ! १३ मार्च २०२५ !! डीपी सिंह, डेस्क@ शाहजहांपुर
बुधवार को जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में होली पर्व एवं छोटे, बड़े लाट साहब जुलूस, होली दहन सहित आदि कार्यक्रमों को सकुशल शान्तिपूर्वक संपन्न करने के संबंध में कलेक्ट्रेट सभागार में पुलिस अधीक्षक सहित अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिलाधिकारी ने तहसील एवं थानेवार व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी ली। उन्हाने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि होली त्यौहार पर पेयजल आपूर्ति, साफ सफाई सहित अन्य व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रहें। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सकों की आकस्मिक सेवा के लिए ड्यूटी लगा दी जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि सभी संबंधित अधिकारी जुलूस मार्गाे एवं होली दहन स्थलों का स्वयं निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करा लें। जुलूस में लगे सभी अधिकारी अपनी ड्यूटी पर निर्धारित समय से पहुंचकर जुलूस समाप्ति तक ड्यूटी पॉइंट पर तैनात रहेंगे।
इस अवसर पर नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, एसपी सिटी सहित उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी मौजूद रहे।