• Tue. Mar 25th, 2025

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Jul 9, 2024
74 Views

जिलाधिकारी की अध्यक्षता मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! ०९ जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल संचालन के संबंध में बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश कि सबसे बड़ा मुद्दा गांव में साफ सफाई का होता है इसके लिए महत्पूर्ण है कि नालियों की सफाई रहे जल जमाव न होने दे एंटी लारवा का छिड़काव कराया जाए।
उन्होंने कहा कि जिला स्तर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर बीमारियों से बचाव की दवाई पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें और इस अभियान में आशा एएनएम आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को लगाया गया है उन्होंने अपर जिला पंचायत राज अधिकारी तथा खंड विकास अधिकारियों से कहा कि गांव में फॉगिंग मशीन की व्यवस्था कराई जाए गांव की महिलाओं को भी आगे करके लोगों को जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि जिस वार्ड में गत वर्ष जो बीमारियां फैली थी वहां पर आपको उन बीमारियों को लेकर सतर्क रहकर साफ.सफाई/ झाड़ियां की कटाई एवं जल भराव पर विशेष ध्यान देकर एंटी लारवा एवं फागिंग का छिड़काव कराया जाए।
मलेरिया व डेंगू के वार्ड भी अस्पतालों पर बनाए गए हैं आप सभी लोग सतर्क रहें कि अगर कोई बीमारी गांव में होती है तो तत्काल इसकी जानकारी दें ताकि तत्काल लोगों को बीमारियों से निजात दिलाया जा सके उन्होंने खंड विकास अधिकारियों से कहा कि सभी विभागों से को.ऑर्डिनेट करके व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक व जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कोे निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के समस्त सरकारी/प्राइवेट स्कूलों में शिक्षकों को निर्देश दें कि स्कूलों के असंेबली में बच्चों को बीमारियों से बचने के लिए क्या करें क्या न करें के बारें में जानकारी देकर जाकरूक करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चैधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विनोद कुमार, सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed