शाहपुर खितौआ में किसान को सर्प ने काटा, बेहोश, इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती
टेन न्यूज़ !! ०९ जुलाई २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहाँपुर
साँप के काटने से बेहोश हुए किसान को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज केलिए भर्ती कराया गया है।
कस्बे के मुहल्ला तहबरगंज निवासी विपिन कुमार गंगवार रविवार को ग्राम शाहपुर खितौआ स्थित धान के खेत पर काम कर रहे थे।
खेत में निकले जहरीले साँप ने विपिन कुमार गंगवार के सीधे पैर के अँगूठे में काट लिया। साँप के काटने से किसान के पैर से खून निकलने लगा और साँप को भागता हुआ देखकर किसान बेहोश होकर खेत में गिर गया।
साँप के काटने से बेहोश किसान विपिन कुमार गंगवार को रात्रि नौ बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्साधिकारी डॉ फैज़ान खां ने साँप के काटने से बेहोश विपिन कुमार गंगवार का इलाज शुरू कर दिया है।डॉ फैज़ान खां ने बताया कि !साँप के काटने से बेहोश हुए किसान को अब होश आ गया है।और अब खतरे से बाहर है।