कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया
टेन न्यूज़ !! २३ अगस्त २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
कोतवाली परिसर में उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। इस मौके पर चेहल्लुम व जन्माष्टमी का पर्व परंपरागत तौर तरीके से मनाए जाने की अपील की गई।
उपजिलाधिकारी जीत सिंह राय ने कहा कि हिंदू मुस्लिम समाज के सभी लोग अपने-अपने त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाएं कोई नई परंपरा नहीं डालें। यदि कोई समस्या आती है तो उसे तत्काल प्रशासन को सूचित करें इस दौरान उपजिलाधिकारी ने नगर में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने और बिजली के लटकते तारों को ठीक करने के निर्देश दिए।
क्षेत्राधिकार प्रयांक जैन कहा कि सभी लोग गंगा जमुनी तहजीब को बनाए रखें। मुस्लिम समाज के लोग अपने ताजियों को समय से रखें और उनको दफन करें। किसी प्रकार की कोई नई परंपरा न डालें।थाना अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह ने त्यौहारों को आपसी प्रेम और भाईचारे से मनाए जाने की अपील की। इस अवसर पर नगर के कई सभासद और हिंदू मुस्लिम समाज के गणमान्य जन उपस्थित रहे।