62 Views
किसान सहकारी चीनी मिल गन्ना समिति के कुल 11 डायरेक्टर पदों के लिए भरे गए
टेन न्यूज़ !! १८ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
किसान सहकारी चीनी मिल गन्ना समिति के कुल 11 डायरेक्टर पदों के लिए भरे गए सभी कुल11 नाम निर्देशन प्रपत्र जांच में ठीक पाए गए। गुरुवार को अंतिम सूची प्रकाशित की गई।
सभी कुल11 डायरेक्टर निर्विरोध घोषित किए गए। गुरुवार को एक डायरेक्ट शासन से चुनकर भेजा गया है। अव कुल डायरेक्टरों की संख्या 12 हो गई है। शुक्रवार 18 अक्टूबर को उपसभापति के लिए नामांकन होगा।सहायक निर्वाचन अधिकारी जगत मोहन जोशी ने जानकारी देते हुए! बताया कि सभी कुल11 डायरेक्टर निर्विरोध घोषित किए गए हैं।
शुक्रवार का 18 अक्टूबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक उपसभापति पद के लिए नामांकन होगा। एक से अधिक नामांकन होने पर निर्वाचन होगा। एकल नामांकन होने पर 18 अक्टूबर को ही उपसभापति घोषित किया जाएगा।