59 Views
तिलहर मकान का छज्जा तोड़ते हुए तीन साथी गिरकर हुए घायल, परिजनों ने घायलों को जल्द उपचार के लिए सीएचसी कराया
टेन न्यूज़ !! १८ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर मकान का छज्जा तोड़ते हुए तीन साथी गिरकर घायल हो गए परिजनों ने घायलों को जल्द उपचार के लिए सीएचसी कराया! जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर घर भेज दिया!
मोहल्ला हिंदू पट्टी निवासी सारिक की पत्नी ने बताया उसका बेटा रेहान अपने दो साथियों के साथ मकान का छज्जा तोड़ रहा था!तभी अचानक छज्जा गिर जाने से तीनों लोग घायल हो गए! परिजनों ने जल्द घायलों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया!
जहाँ डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार करके घायलों को घर भेज दिया!