हमीरपुर में शॉर्ट सर्किट से ट्रक में लगी आग,ट्रक जलकर हुआ खाक वीडियो वायरल
टेन न्यूज़ !! १४ दिसम्बर २०२५ !! अभय द्विवेदी ब्यूरो, हमीरपुर
एंकर-हमीरपुर से बड़ी खबर है, जहाँ चलते ट्रक में अचानक शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि देखते ही देखते ट्रक आग के गोले में तब्दील हो गया। इस हादसे में ट्रक चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई, हालांकि कूदते समय वह आंशिक रूप से झुलस भी गया। घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीओ:-मामला सुमेरपुर थाना क्षेत्र का है, जहाँ नेशनल हाईवे-34 पर जेके फैक्ट्री के पास चलते ट्रक में अचानक शॉर्ट सर्किट हुआ।शॉर्ट सर्किट होते ही ट्रक में आग भड़क उठी और कुछ ही पलों में आग ने पूरे ट्रक को अपनी चपेट में ले लिया।
हालात को भांपते हुए ट्रक चालक शिवशंकर ने चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई, लेकिन इस दौरान वह आग की चपेट में आकर झुलस गया।
घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हालांकि तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो चुका था।
घटना का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसे देखकर लोग दहशत में है।
बाइट – शिवशंकर (ट्रक चालक)
अचानक ट्रक के आगे से धुआं निकलने लगा, फिर देखते ही देखते आग लग गई। जान बचाने के लिए मुझे ट्रक से कूदना पड़ा, इसी दौरान आग से झुलस गया।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई बड़ा जानमाल का नुकसान नहीं हुआ। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्टर_अभय द्विवेदी
लोकेशन _जिला हमीरपुर






