दिल्ली-एनसीआर में टैक्सी बुकिंग के नाम पर लूट और हत्या करता था शातिर अपराधी, पुलिस ने किया गिरफ्तार
टेन न्यूज़!! १४ जुलाई २०२५ !! ब्यूरो | स्थान – दिल्ली
दिल्ली-एनसीआर में टैक्सी ड्राइवरों के लिए एक खौफ का नाम बन चुका था यह शातिर अपराधी, जो उत्तराखंड जाने के बहाने टैक्सी बुक करता और फिर रास्ते में ड्राइवर की हत्या कर वाहन और कीमती सामान लूटकर फरार हो जाता था। दिल्ली पुलिस ने इस संगठित अपराध को अंजाम देने वाले अपराधी को आखिरकार गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के मुताबिक आरोपी की पहचान आरके पुरम, दिल्ली निवासी के रूप में हुई है। यह व्यक्ति ऑफलाइन टैक्सी बुक कर ड्राइवरों को लंबी दूरी की सवारी का लालच देता और फिर सुनसान जगह पर ले जाकर हत्या कर देता था। पिछले 12 दिनों में इसने 4 टैक्सी ड्राइवरों की निर्मम हत्या कर दी, जिससे उनके परिवार पूरी तरह बेसहारा हो गए।
पुलिस के अनुसार यह शातिर अपराधी हर तीन दिन के भीतर एक नई वारदात को अंजाम देता था। उसके खिलाफ पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और उसका एक पूरी गैंग दिल्ली में सक्रिय है।
दिल्ली पुलिस के रिकॉर्ड बेहद चौंकाने वाले हैं – पिछले एक महीने में 102 टैक्सी ड्राइवर लापता हैं, जिनमें से कई की अब तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।
दिल्ली पुलिस ने जनता और टैक्सी सेवा प्रदाताओं से अपील की है कि कोई भी ड्राइवर बिना सवारी के वेरिफिकेशन और आईडी प्रूफ के लंबी दूरी की राइड पर न जाएं। साथ ही टैक्सी यूनियनों को सतर्क रहने और यात्रियों की पूरी जानकारी साझा करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
टेन न्यूज़ के लिए दिल्ली से रिपोर्ट।