• Tue. Mar 25th, 2025

रात्रि के दौरान घर में युवक को सोते समय सांप ने काटा, इलाज के दौरान मौत, परिवार में कोहराम

Bytennewsone.com

Jul 10, 2024
102 Views

रात्रि के दौरान घर में युवक को सोते समय सांप ने काटा, इलाज के दौरान मौत, परिवार में कोहराम



टेन न्यूज़ !! १० जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


रात को घर में युवक को सोते समय सांप के काटने से इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

नगर के मोहल्ला दोदराजपुर निवासी बबलू कश्यप पुत्र ओमप्रकाश कश्यप उम्र करीब 38 वर्षीय घर पर सो रहा था।

मंगलवार को अर्धरात्रि के समय कमरे में घुसकर आए सांप ने बबलू के कंधे पर काट लिया। उसकी पत्नी प्रीति कश्यप ने तत्काल उसे उपचार के लिए तिलहर सीएचसी मैं भर्ती कराया । यहां पर डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज न ले जाकर परिजन उसे झाड फूंक के लिए इधर-उधर ले गया।

परिजनों ने बताया कि बबलू को झाड़ फूंक के लिए कई स्थानों पर ले जाया गया इस दौरान बबलू ने दम तोड़ दिया। बबलू मेहनत मजदूरी करके किसी तरह परिवार का लालन पोषण करता था। बबलू की मौत से उसकी पत्नी प्रीति कश्यप पर तीन छोटी बेटियों और परिवार के लालन पोषण का बोझ आ गया है।

पति की मौत से प्रीति कश्यप का रो रो कर बुरा हाल है। वह अपने पीछे पत्नी प्रीति और बड़ी पुत्री बरसा उम्र करीब 13 वर्षीय वर्षा, वंशिका उम्र करीब 9 वर्षीय और बंदना उम्र करीब दो वर्षीय को रोता बिलखता छोड़ गया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed