तिलहर तहसील क्षेत्र में गर्रा और बहगुल नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ने से कई गांवों को बाढ़ का खतरा, राजस्व टीम ने बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा कर राहत सामग्री बांटी
टेन न्यूज़ !! १० जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर तहसील क्षेत्र में गर्रा और वहगुल नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ने से कई गांवों को बाढ़ का खतरा पैदा हो गया है।मंगलवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम अंजलि गंगवार और तहसीलदार जयप्रकाश यादव, नायक तहसीलदार जगत मोहन जोशी ने राजस्व टीम के साथ बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा करके राहत सामग्री प्रदान की।
मंगलवार को, नायब तहसीलदार जगत मोहन जोशी ने राजस्व विभाग की टीम के साथ तहसील तिलहर क्षेत्र के गांव बरहा मोहव्वतपुर, आजमाबाद बिहारीपुर,घनश्यामपुर, रटा, रटी के समीप बाढ़ का पानी आ गया है। लोगों से सुरक्षित रहने को कहा गया है।
गांव हजरतपुर में बाढ़ चौकी बनाकर लोगों को राहत सामग्री पहुंचा दी गई है। उधर तहसीलदार जयप्रकाश यादव ने बताया कि खुदागंज क्षेत्र के गांव गाजीपुर में पानी घुसने से नो परिवार के 48 लोगों को बाहर निकल गया है उन्हें खाने-पीने की वस्तुएं प्रदान कराई गई है।
गढ़िया रंगीन के समीप रामगंगा का जलस्तर भी बढ़ने से कुछ गांवों को खतरा बना हुआ है। और उन लोगों को खाने-पीने की वस्तुएं प्रदान कराई गई। उधर तिलहर। गर्रा का जलस्तर लगातार बढ़ने पर तहसील क्षेत्र के गांव राई खेड़ा में झाले पर रहने वाले एक परिवार के नौ लोग बाढ़ के पानी में फंस गए।
सूचना पर राजस्व टीम और थाना अध्यक्ष विशाल प्रताप सिंह ने टीम के साथ पहुंचकर परिवार के वाढ में फंसे नौ लोगों को बाहर निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और उन्हें खाने-पीने की वस्तुएं प्रदान कराई गई।