42 Views
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष कोर्ट संख्या 12 पीयूश तिवारी द्वारा जिला कारागार शाहजहाॅपुर का औचक निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! २१ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिषा निर्देषों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर श्री भानु देव षर्मा के निर्देषानुसार सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष कोर्ट संख्या 12 श्री पीयूश तिवारी द्वारा जिला कारागार षाहजहाॅपुर का औचक निरीक्षण किया गया।
निरीक्षण के समय जिला कारागार में साफ सफाई की व्यवस्था समुचित पायी गयी। सचिव द्वारा जिला कारागार में पाकषाला का निरीक्षण करने के दौरान खाने की गुणवत्ता अच्छी पायी गयी। पाकषाला में कार्यरत बंदी सचिन पुत्र मुकेष द्वारा बताया गया कि उनकी जमानत हो चुकी है व उनके पास जमानतदार नही है जिसके सम्बन्ध में जेलर को निर्देषित किया गया कि बंदी का प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रेशित करना सुनिष्चित करें।
सचिव द्वारा बैरक संख्या 07 व 08 का निरीक्षण करने पर बैरक नम्बर 07 का बंदी रामभरौरे व बैरक नम्बर 08 का बंदी नितिन द्वारा बताया गया कि उनके पास पैरवी हेतु अधिवक्ता नही है जिसके सम्बन्ध में जेलर को निर्देषित किया गया कि ऐसे बंदियों के प्रार्थना पत्र कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर में प्रेशित करे।
जिससे उनको निषुल्क अधिवक्ता उपलब्ध कराया जा सके।निरीक्षण के दौरान पैनल लाॅयर श्री सुरेन्द्र पाल सिंह यादव, जिला कारागार जेलर कृश्ण कुमार मुरारी डिप्टी जेलर अनिल विष्वकर्मा, एल0ए0डी0सी0एस0 के चीफ श्री दिनेष कुमार मिश्रा व असिस्टेन्ट श्री विवेक षर्मा पैनल लाॅयर व लिपिक मो0 अफजल जेल के बंन्दीगण आदि उपस्थित थे।