राज्य मंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में सम्पन्न  हुआ कटरा नगर मोहल्ला मुशर्रफ़ खान पुलिया के पास झूलते बिजली के तार दे रहे मौत को दावत, विभाग बेखबर कटरा बाजार आई युवती प्रेमी संग हुई फुर्र, परिजनों ने जताई चिंता, पुलिस तलाश में जुटी UTTAR PRADESH: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में गड्ढे में डूबने से हुए हादसे का लिया संज्ञान, संवेदना व्यक्त की, हरसंभव कार्रवाई के निर्देश दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे
---Advertisement---

मेडिकल रिपोर्ट में अनियमिता का आरोप पुनः मेडिकल परीक्षण कराए जाने की पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

By tennewsone.com

Published on:

66 Views

मेडिकल रिपोर्ट में अनियमिता का आरोप, पुनः मेडिकल परीक्षण कराए जाने की पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार



टेन न्यूज़ !! १४ मई २०२५ !!  प्रभाष चंद्र ब्यूरो, कन्नौज


यूपी के जनपद कन्नौज में सकरावा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर में हुए खूनी संघर्ष के चलते पीड़ित मनोज कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में मेडिकल रिपोर्ट मे अनियमिताओं का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से पैनल के माध्यम से पुनः मेडिकल परीक्षण कराए जाने की गुहार लगाई है।

वी-01…पीड़ित ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 11 मई को शाम करीब 4 बजे गांव के ही जगदीश पुत्र डमरू लाल आदि से विजली के तार हिलाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें आरोपीगण एक राय होकर घर में घुस आए और परिजनो को मां-बहन की गन्दी गन्दी गांलियां देने लगे।

पीड़ित के मुताविक गालियों का विरोध करने पर आरोपीगण लाठी-डंड़ों से मारपीट करने पर हमलावर हो गए। आरोपियों ने सभी पर बेहताषा मारपीट की। जिसमें पीड़ित और पीड़ित के परिजनों के शरीर में काफी चोटे आई। खूनी संघर्ष की घटना पर पुलिस ने सभी घायलों को ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।

आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के चिकित्सकों ने आरोपियों से संाठगांठ कर मेडिकल रिर्पोट गलत बना दी। षरीर में जहां चोटे थी रिर्पोट में वह स्थान न दर्शाकर दूसरे स्थानों का मेडिकल रिर्पोट बना दी है।

बहरहाल पीड़ित ने सरकारी डाक्टरों द्वारा मेडिकल में किए गए बदलाव के खिलाफ जिलाध्किारी को प्रार्थना पत्र देकर पैनल द्वारा पुनः मेडिकल कराए जाने की गुहार लगाई है।

टेन न्यूज के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिर्पोट नमसकार
वाइट -पीड़ित मनोज कुमार

मेडिकल रिपोर्ट में अनियमिता का आरोप पुनः मेडिकल परीक्षण कराए जाने की पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार

Published On:
---Advertisement---
66 Views

मेडिकल रिपोर्ट में अनियमिता का आरोप, पुनः मेडिकल परीक्षण कराए जाने की पीड़ित ने जिलाधिकारी से लगाई गुहार



टेन न्यूज़ !! १४ मई २०२५ !!  प्रभाष चंद्र ब्यूरो, कन्नौज


यूपी के जनपद कन्नौज में सकरावा थाना क्षेत्र अंतर्गत इंदिरा नगर में हुए खूनी संघर्ष के चलते पीड़ित मनोज कुमार ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख में मेडिकल रिपोर्ट मे अनियमिताओं का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी से पैनल के माध्यम से पुनः मेडिकल परीक्षण कराए जाने की गुहार लगाई है।

वी-01…पीड़ित ने जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 11 मई को शाम करीब 4 बजे गांव के ही जगदीश पुत्र डमरू लाल आदि से विजली के तार हिलाने को लेकर विवाद हो गया था। जिसमें आरोपीगण एक राय होकर घर में घुस आए और परिजनो को मां-बहन की गन्दी गन्दी गांलियां देने लगे।

पीड़ित के मुताविक गालियों का विरोध करने पर आरोपीगण लाठी-डंड़ों से मारपीट करने पर हमलावर हो गए। आरोपियों ने सभी पर बेहताषा मारपीट की। जिसमें पीड़ित और पीड़ित के परिजनों के शरीर में काफी चोटे आई। खूनी संघर्ष की घटना पर पुलिस ने सभी घायलों को ईलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेज दिया।

आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र के चिकित्सकों ने आरोपियों से संाठगांठ कर मेडिकल रिर्पोट गलत बना दी। षरीर में जहां चोटे थी रिर्पोट में वह स्थान न दर्शाकर दूसरे स्थानों का मेडिकल रिर्पोट बना दी है।

बहरहाल पीड़ित ने सरकारी डाक्टरों द्वारा मेडिकल में किए गए बदलाव के खिलाफ जिलाध्किारी को प्रार्थना पत्र देकर पैनल द्वारा पुनः मेडिकल कराए जाने की गुहार लगाई है।

टेन न्यूज के लिए कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिर्पोट नमसकार
वाइट -पीड़ित मनोज कुमार

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment