सेना के रिटायर्ड कैप्टन शिशुपाल सिँह राठौड़ का बरेली के अस्पताल में आकस्मिक निधन
टेन न्यूज़ !! १५ मई २०२५ !! पप्पू अंसारी@ मीरानपुर कटरा/शाहजहाँपुर।
ग्राम पिपरी निवासी रिटायर्ड सेना के कैप्टन शिशुपाल सिँह राठौड़ 82 का गुरुवार को बरेली के अस्पताल में आकस्मिक निधन हो गया है।
फेंफड़ों में इंफेक्शन के चलते रिटायर्ड कैप्टन राठौड़ को कंल बुधवार को बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। गुरुवार को प्रातः चार बजे बरेली के अस्पताल में इलाज के दौरान रिटायर्ड कैप्टन राठौड़ का निधन हो गया।
रिटायर्ड कैप्टन के निधन की सूचना पर क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। वर्ष1965 एवँ वर्ष 1971 में भारत पाक के बीच हुए भीषण युद्ध में कैप्टन राठौड़ ने भी भाग लिया था।
रिटायर्ड कैप्टन राठौड़ का पैतृक गांव पिपरी में आज अपराह्न ढाई बजे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार कर दिया गया है।