अंशुल गुप्ता निर्विरोध निर्वाचित, जनविश्वास की बड़ी जीत

टेन न्यूज़ ii 21 जनवरी 2026 ii डीपी सिंह @पप्पू अंसारी,
मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर।
कटरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत भूमि विकास बैंक शाखा अध्यक्ष पद पर भारतीय जनता पार्टी समर्थित प्रत्याशी अंशुल गुप्ता का निर्विरोध निर्वाचन क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बिना किसी मुकाबले के जीत हासिल करना अंशुल गुप्ता के प्रति जनता और संगठन के अटूट विश्वास को दर्शाता है।
निर्विरोध निर्वाचित होने के बाद मीरानपुर कटरा में समर्थकों और कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।
जगह-जगह फूल-मालाओं से स्वागत किया गया और लोगों ने मिठाइयाँ बाँटकर खुशी जाहिर की। इस अवसर पर कटरा विधायक डॉ. वीर विक्रम सिंह प्रिंस भी मौजूद रहे, जिन्होंने अंशुल गुप्ता को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल कार्यकाल की कामना की।
अंशुल गुप्ता ने अपने निर्वाचन को क्षेत्र के किसानों, व्यापारियों और आम जनता की जीत बताते हुए कहा कि वे भूमि विकास बैंक से जुड़ी योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाने के लिए पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता से कार्य करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर उठाया जाएगा।
क्षेत्रवासियों का मानना है कि अंशुल गुप्ता के निर्विरोध निर्वाचन से भूमि विकास बैंक की कार्यप्रणाली और अधिक मजबूत होगी तथा विकास कार्यों को नई गति मिलेगी।
अंशुल गुप्ता को हार्दिक शुभकामनाएँ।






