आर्य प्रतिनिधि सभा बरेली को मिला सशक्त नेतृत्व, विजेंद्र नाथ गुप्त बने प्रधान

टेन न्यूज़ !! १५ दिसम्बर २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नेतृत्व यदि सामर्थ्यवान, कुशल एवं दूरदर्शी हो, तो कार्यों की सफलता सुनिश्चित होती है। इसी भावना के साथ समस्त बरेली जनपद के आर्य जनों को हार्दिक शुभकामनाएं कि आपने आर्य जगत के सुयोग्य, कर्मठ एवं ऋषिनिष्ठ व्यक्तित्व श्रीमान विजेंद्र नाथ गुप्त जी को आर्य प्रतिनिधि सभा, बरेली का प्रधान चुनकर अपने संगठन के शीर्ष नेतृत्व को और अधिक सशक्त किया है।
श्री विजेंद्र नाथ गुप्त जी का चयन न केवल आर्य समाज के सिद्धांतों और मूल्यों के प्रति आपकी निष्ठा को दर्शाता है, बल्कि यह संगठन के उज्ज्वल भविष्य का भी संकेत है। उनका अनुभव, कर्मठता और वैचारिक दृढ़ता निश्चित ही समाज को नई दिशा प्रदान करेगी।
यह गुरुकुल रुद्रपुर, तिलहर (जनपद शाहजहांपुर) के लिए भी गर्व और सौभाग्य का विषय है कि ऐसे ऋषिनिष्ठ व्यक्तित्व का सानिध्य उन्हें मस्तक मुकुट (कुलपति) के रूप में प्राप्त हो रहा है। उनके मार्गदर्शन में गुरुकुल और अधिक उन्नति एवं प्रतिष्ठा की ओर अग्रसर होगा।
अंत में, जनपद बरेली के समस्त पदाधिकारी मंडल को इस सफल संगठनात्मक निर्णय के लिए पुनः पुनः हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। आशा है कि यह नेतृत्व समाजसेवा, शिक्षा और वैदिक मूल्यों के प्रचार-प्रसार में नई ऊंचाइयों को छुएगा।






