दि किसान सहकारी चीनी मिल में प्रधान प्रबंधक जंग बहादुर यादव ने मिल प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का हवन पूजन किया
टेन न्यूज़ !! १८ सितम्बर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
दि किसान सहकारी चीनी मिल में प्रधान प्रबंधक जंग बहादुर यादव ने मिल प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारियों के साथ देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा का हवन पूजन किया ।
भगवान विश्वकर्मा जयंती पर मंगलवार को पूर्वान्ह 11 बजे पंडित राम जी शास्त्री के सानिध्य में मिल कारखाने में देव शिल्पी विश्वकर्मा जी की मूर्ति स्थापित की । तदोपरांत हवन में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां देकर। भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर भोग अर्पण किया ।
इस मौके पर प्रधान प्रबंधक जंगबहादुर यादव , चीफ इंजीनियर महेद्र कुमार यादव , चीफ कैमिस्ट राम लक्षण प्रजापति , अनुज यादव , आशीष रस्तोगी , नितिन श्रीवास्तव समेत मिल परिवार के तमाम सदस्य पूजा में शामिल हुए । और देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा से मिल के बेहतर संचालन की कामना की ।