प्लस पोलियो अभियान की सफलता को लेकर निकाली गई जागरूकता रैली

टेन न्यूज़ ii 12 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट : अभय द्विवेदी ब्यूरो, लोकेशन: हमीरपुर
जनपद हमीरपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण सचिव और डीएम घनश्याम मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया।
14 दिसंबर से शुरू होने वाले पोलियो की दवा पिलाने के अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट परिसर से जागरूकता रैली निकाली गई।
रैली में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुएं सहित अन्य संबंधित कर्मचारी शामिल हुए। सभी ने अभियान में एक भी बच्चे को न छूटने देने का संकल्प लिया।

पोलियो उन्मूलन के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए पूरे जोश और उत्साह के साथ रैली निकाली गई। टेन न्यूज़ के लिए हमीरपुर से अभय द्विवेदी की रिपोर्ट






