किफायती दाम और बेहतरीन स्वाद का केंद्र बना बाबा खाटू श्याम भोजनालय
टेन न्यूज़ ii 28 दिसम्बर 2025 ii पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
जलालाबाद रोड पर रोडवेज के समीप स्थित बाबा खाटू श्याम भोजनालय क्षेत्रवासियों के बीच तेजी से लोकप्रिय होता जा रहा है। किफायती दरों में स्वादिष्ट और गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराए जाने के कारण यह भोजनालय अपनी अलग पहचान बना चुका है।
भोजनालय में मात्र ₹30 प्रति प्लेट में छोले-भटूरे, आलू नान और पूरी-छोले उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जबकि पनीर नान ₹40 प्रति प्लेट में परोसा जा रहा है। कम कीमत और भरपूर स्वाद के चलते सुबह से ही यहां ग्राहकों की अच्छी-खासी भीड़ देखने को मिलती है।
बाबा खाटू श्याम भोजनालय प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक खुला रहता है। सुबह के नाश्ते से लेकर दोपहर के भोजन तक यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए यह एक सुविधाजनक और भरोसेमंद विकल्प बनकर उभरा है।
भोजनालय के ऑनर पंकज ने बताया कि कम कीमत, बेहतरीन स्वाद और अच्छी क्वालिटी—यही बाबा खाटू श्याम भोजनालय की पहचान है।
अधिक जानकारी या ऑर्डर के लिए संपर्क करें—
📞 8127270499, 8423895722






