विद्यालय से वापस लौट रही स्कूटी सवार शिक्षिका को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी, घायल कटरा पुलिस ने चोरी की बाइक सहित शातिर चोर को गिरफ्तार कर जेल भेजा PM KISAN NIDHI: किसानों को जल्द मिलेगी राहत, इस तारीख को आ सकती है PM किसान योजना की 20वीं किस्त मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर आई सामने, मृत गाय को ट्रैक्टर से घसीटा गया  कटरा में संत को परचूनी दुकान पर बेसन का रेट पूछना पड़ा महंगा, तीन लोगों पर इन धाराओं में रिपोर्ट हुई दर्ज
---Advertisement---

बण्डा पुलिस ने मोटर साइकिल की डिग्गी से 70 हजार रूपये चोरी करने वाला शातिर चोर को रु0 63700 के साथ किया  गिरफ्तार

By Ten News One Desk

Published on:

104 Views

बण्डा पुलिस ने मोटर साइकिल की डिग्गी से 70 हजार रूपये चोरी करने वाला शातिर चोर को रु0 63700 के साथ किया  गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! ०४ मई २०२४ !! नीरज शर्मा, शाहजहाँपुर


अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, श्री संजीव कुमार वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्री पंकज पंत क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे

अभियान तलाश वांछित/वारन्टी अपराधी व रोकथाम मादक पदार्थ/अवैध शराब/शस्त्र बिक्री-निर्माण एवं चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति-वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम/गश्त के दौरान आज दिनाँक 04.05.2024 को थाना बण्डा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक 03.05.2024 को थाना बण्डा क्षेत्र के श्री ब्रजेश कुमार पुत्र रामस्वरूप नि0 पडरिया दलेलपुर थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर द्वारा एक अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध खुद की मोटर साइकिल की डिग्गी से रुपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-314/2024 धारा 379/411 भादवि मे पंजीकृत अभियुक्त को मुखबिर की सूचना/निशादेही पर अभि0 राजपाल पुत्र दुर्जनलाल नि0 ऊन खुर्द थाना निगोही शाहजहाँपुर को पटना मोड़ बिलसंडा रोड के पास से समय करीब 10.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया

तथा उक्त व्यक्ति के कब्जे से चोरी किये गये रूपये में से 63700/- रू0 बरामद हुए तथा शेष रूपये अपने खर्चे मे चलाना बताया। अभि0 से रूपये बरामदगी के आधार पर नियमानुसार धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी है। उपरोक्त कार्यवाही के बाद अभियुक्त राजपाल उपरोक्त न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. राजपाल पुत्र दुर्जनलाल नि0 ऊन खुर्द थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर,

 बरामदगी का विवरण-
1. 63,700/- रूपये,
 अपराधिक इतिहास का विवरण-
1. मु0अ0सं0 314/2024 धारा 379/411 भादवि बनाम राजपाल, थाना बण्डा शाह0पुर,
2. मु0अ0सं0 510/2020 धारा 13 जुआ अधि0 बनाम राजपाल, थाना निगोही शाह0पुर,
3. मु0अ0सं0 639/2013 धारा 3 गुण्डा अधि0 बनाम राजपाल, थाना निगोही शाह0पुर
4. मु0अ0सं0 394/2008 धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट बनाम राजपाल, थाना पुवायां शाह0पुर
 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. श्री राकेश कुमार मौर्य, प्रभारी निरीक्षक थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
2. उ0नि0 गोविन्द सिंह थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
4. रि0उ0नि0 सागर मानव थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
5. मु0आ0 552 रोहित कुमार थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
5. मु0आ0 336 वेदप्रकाश सिंह थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर ।

पूछताछ अभियुक्त………. अभि0 राजपाल उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया गया कि साहब मेरे ऊपर कई मुकदमे चल रहे है, जिनकी पैरवी के लिए मुझे वकील को पैसे देने पडते है तथा पिछले वर्ष लडके की शादी में उधार लिये पैसे की देनदारी है, जो बार बार मुझसे तकादा कर रहे थे, मेरे पास पैसे नही थे, इस लिए चोरी का मन बना लिया था,

इसी कारण मै दिनांक 25.04.2024 को कस्बा बण्डा मे स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आया था जहां पर मैने पैसा निकालने वाले व्यक्तियो की निगरानी की थी, इसी दौरान दो व्यक्ति बैंक से पैसा निकाल कर बाहर आये और अपनी मोटर साइकिल की डिग्गी में बैंक से निकाले गये रूपये रखते हुए देखा।

वह दोनो व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल से पास की दुकान पर गये तभी मै पीछे -पीछे उस दुकान पर आया, तो वह दोनो व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल को खडी कर दुकान में चले गये तभी मैने मौका देखकर मोटर साइकिल की खुली डिग्गी से रूपये चोरी कर लिये थे। जिनमे से मैने कुछ रूपये खाने पीने में खर्च कर दिये है, तथा शेष रूपये मेरी पेन्ट की जेब में रखे है जो कि मै आज उधारी की देनदारी हेतु देने जा रहा था

बण्डा पुलिस ने मोटर साइकिल की डिग्गी से 70 हजार रूपये चोरी करने वाला शातिर चोर को रु0 63700 के साथ किया  गिरफ्तार

Published On:
---Advertisement---
104 Views

बण्डा पुलिस ने मोटर साइकिल की डिग्गी से 70 हजार रूपये चोरी करने वाला शातिर चोर को रु0 63700 के साथ किया  गिरफ्तार



टेन न्यूज़ !! ०४ मई २०२४ !! नीरज शर्मा, शाहजहाँपुर


अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक महोदय शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, श्री संजीव कुमार वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण महोदय के निर्देशन व श्री पंकज पंत क्षेत्राधिकारी पुवायां के पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे

अभियान तलाश वांछित/वारन्टी अपराधी व रोकथाम मादक पदार्थ/अवैध शराब/शस्त्र बिक्री-निर्माण एवं चैंकिग संदिग्ध व्यक्ति-वाहन व रोकथाम जुर्म जरायम/गश्त के दौरान आज दिनाँक 04.05.2024 को थाना बण्डा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।

दिनांक 03.05.2024 को थाना बण्डा क्षेत्र के श्री ब्रजेश कुमार पुत्र रामस्वरूप नि0 पडरिया दलेलपुर थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर द्वारा एक अज्ञात अभियुक्त के विरूद्ध खुद की मोटर साइकिल की डिग्गी से रुपये चोरी कर लेने के सम्बन्ध में मु0अ0सं0-314/2024 धारा 379/411 भादवि मे पंजीकृत अभियुक्त को मुखबिर की सूचना/निशादेही पर अभि0 राजपाल पुत्र दुर्जनलाल नि0 ऊन खुर्द थाना निगोही शाहजहाँपुर को पटना मोड़ बिलसंडा रोड के पास से समय करीब 10.20 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया

तथा उक्त व्यक्ति के कब्जे से चोरी किये गये रूपये में से 63700/- रू0 बरामद हुए तथा शेष रूपये अपने खर्चे मे चलाना बताया। अभि0 से रूपये बरामदगी के आधार पर नियमानुसार धारा 411 भादवि की वृद्धि की गयी है। उपरोक्त कार्यवाही के बाद अभियुक्त राजपाल उपरोक्त न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-
1. राजपाल पुत्र दुर्जनलाल नि0 ऊन खुर्द थाना निगोही जनपद शाहजहाँपुर,

 बरामदगी का विवरण-
1. 63,700/- रूपये,
 अपराधिक इतिहास का विवरण-
1. मु0अ0सं0 314/2024 धारा 379/411 भादवि बनाम राजपाल, थाना बण्डा शाह0पुर,
2. मु0अ0सं0 510/2020 धारा 13 जुआ अधि0 बनाम राजपाल, थाना निगोही शाह0पुर,
3. मु0अ0सं0 639/2013 धारा 3 गुण्डा अधि0 बनाम राजपाल, थाना निगोही शाह0पुर
4. मु0अ0सं0 394/2008 धारा 08/18 एनडीपीएस एक्ट बनाम राजपाल, थाना पुवायां शाह0पुर
 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1. श्री राकेश कुमार मौर्य, प्रभारी निरीक्षक थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
2. उ0नि0 गोविन्द सिंह थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
4. रि0उ0नि0 सागर मानव थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
5. मु0आ0 552 रोहित कुमार थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर,
5. मु0आ0 336 वेदप्रकाश सिंह थाना बण्डा जनपद शाहजहाँपुर ।

पूछताछ अभियुक्त………. अभि0 राजपाल उपरोक्त ने पूछताछ पर बताया गया कि साहब मेरे ऊपर कई मुकदमे चल रहे है, जिनकी पैरवी के लिए मुझे वकील को पैसे देने पडते है तथा पिछले वर्ष लडके की शादी में उधार लिये पैसे की देनदारी है, जो बार बार मुझसे तकादा कर रहे थे, मेरे पास पैसे नही थे, इस लिए चोरी का मन बना लिया था,

इसी कारण मै दिनांक 25.04.2024 को कस्बा बण्डा मे स्थित पंजाब नेशनल बैंक में आया था जहां पर मैने पैसा निकालने वाले व्यक्तियो की निगरानी की थी, इसी दौरान दो व्यक्ति बैंक से पैसा निकाल कर बाहर आये और अपनी मोटर साइकिल की डिग्गी में बैंक से निकाले गये रूपये रखते हुए देखा।

वह दोनो व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल से पास की दुकान पर गये तभी मै पीछे -पीछे उस दुकान पर आया, तो वह दोनो व्यक्ति अपनी मोटर साइकिल को खडी कर दुकान में चले गये तभी मैने मौका देखकर मोटर साइकिल की खुली डिग्गी से रूपये चोरी कर लिये थे। जिनमे से मैने कुछ रूपये खाने पीने में खर्च कर दिये है, तथा शेष रूपये मेरी पेन्ट की जेब में रखे है जो कि मै आज उधारी की देनदारी हेतु देने जा रहा था

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!