बरेली: ग्राम गलथूआ गुरुद्वारे में कराया गया भव्य आयोजन, गुरु गोविन्द सिंह जी के शहीदी सप्ताह में गुण गान को उमड़े श्रद्धालु
टेन न्यूज़ !! २७ दिसम्बर २०२४ !! रामवीर/राकेश कुमार, बरेली
जनपद बरेली के थाना फतेहगंज पूर्वी के अंतर्गत ग्राम गलथूआ गुरुद्वारे में गुरु नानक गुरुदेव की यादगार में विशाल भव्य भंडारे का आयोजन कराया गया
गुरुद्वारे के ग्रंथि बाबा दलविंदर सिंह ने पत्रकारों को बताया गुरु नानक देव के परिवार ने सनातन धर्म की रक्षा हेतु काफी संघर्ष किया और बताया कि काफी दूर-दूर से भक्तगण गुरुद्वारे में जाकर माथा टेकते हैं और काफी भक्तगणों की गुरु नानक गुरुदेव पूर्ण करते हैं सभी क्षेत्रवासियों व दूर-दूर से आए सभी भक्तगणों के लिए भंडारे में प्रसाद वितरण की व्यवस्था कराई गई
बरेली।
जनपद बरेली की तहसील फरीदपुर के गांव गलथूआ में स्थित गुरुद्वारा में गुरु गोविंद सिंह जी के शहीदी सप्ताह जिसमें उनके परिवार को एक-एक दिन करके एक-एक लोगों ने धर्म को बचाने के लिए अपने प्राणों की आहुति देकर युद्ध किया
उन्हीं को याद करने के लिए एक भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किया गया
जिसमें आसपास के सभी श्रद्धालु पहुंचे और उन्होंने गुरु गोविंद सिंह जी के शहीदी इतिहास को सुना और नमन किया।।