किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय कृषक दल ने सत्याग्रह करने की दी चेतावनी
टेन न्यूज़ !! ०३ जून २०२५ !! रिपोर्ट: पप्पू अंसारी, लोकेशन: शाहजहाँपर
जनपद शाहजहाँपर में भारतीय कृषक दल के जिला अध्यक्ष भानु प्रताप गंगवार ने कहा कि उत्तर प्रदेश में छुट्टा आवारा गौवंश खेती किसानी के लिए किसानों को एक भीषण समस्या बन गए है।
रात दिन फसलों की रखवाली करने के बाबजूद भी किसान फसलो को नही बचा पा रहे है। किसानों की समस्या को लेकर 25 जून से संगठन ने सत्याग्रह करने की रणनीति बनाई है।
आपको बताते चले कि जनपद शाहजहांपुर में गोवंश की समस्या को लेकर किसानों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है।
भारतीय कृषक दल ने तिलहर तहसील प्रशासन को चौथा स्मरण पत्र सौंपा है। समस्याओं का समाधान नही होने के कारण राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद कुमार यादव ने 25 जून से बेमियादी सत्याग्रह की घोषणा की है।
महासचिव प्रमोद कुमार यादव दर्जनों ग्रामीणों के साथ नारेबाजी करते हुए तहसील की नई बिल्डिंग पहुंचे। उनकी आवाजाही से प्रशासन में हलचल मच गई।
किसानों की समस्याओं का ज्ञापन नायब तहसीलदार मनु माथुर ने लिया है।
श्री यादव ने बताया कि छुट्टा जानवरों की समस्या के समाधान के लिए पहले तीन बार ज्ञापन दिए जा चुके हैं। लेकिन प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने कहा कि एसडीएम भले ही कार्यालय में बैठे रहें, लेकिन अब वे 25 जून से तहसील परिसर में सत्याग्रह शुरू करेंगे।
नायब तहसीलदार मनु माथुर ने ज्ञापन लेकर समस्या के समाधान का आश्वासन दिया है।
टेन न्यूज के लिए शाहजहाँपुर कटरा से पप्पू अंसारी की रिपोर्ट नमस्कार