पिकअप की टक्कर से बिलसंडा हनुमान गढ़ी निवासी किशन गिरी की हादसे में बाइक सवार की मौत, एक घायल
टेन न्यूज़ !! ३० मई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर शाहजहांपुर। लखनऊ-दिल्ली नेशनल हाईवे पर नगरिया मोड़ के पास पीलीभीत जिले के बिलसंडा हनुमान गढ़ी निवासी किशन गिरी (65) की हादसे में मौत हो गई। उनके साथी सुरेंद्र कुमार के सिर में गंभीर चोटें आईं हैं।
मैनपुरी के बेवर में गुरुस्थान में होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए दोनों वहां गए थे। वे लोग तड़के ही बाइक से पीलीभीत लौट रहे थे। बाइक को सुरेंद्र कुमार चला रहे थे।
नगरिया मोड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप से बाइक में टक्कर लग गई। जोरदार टक्कर लगने पर दोनों दूर जा गिरे। पुलिस ने दोनों को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां डॉक्टर ने किशन गिरी को मृत घोषित कर दिया।
सुरेंद्र के सिर व हाथ-पैर में चोट आई है। सूचना पर जूना अखाड़े से आए संतों ने शव का पोस्टमार्टम न कराने के लिए अधिकारियों से वार्ता की है। जिसके बाद पोस्टमार्टम के बिना शव सौंप दिया गया