BREAKING NEWS: उज्जैन को मिला आकाशवाणी स्टूडियो, भारत सरकार ने दी मंजूरी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने जताया केंद्र सरकार का आभार, सिंहस्थ 2028 के दृष्टिगत महत्वपूर्ण निर्णय
टेन न्यूज़ !! ०२ अगस्त २०२५ !! ब्यूरो रिपोर्ट, उज्जैन-मध्यप्रदेश
धार्मिक और सांस्कृतिक नगरी उज्जैन को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। भारत सरकार ने उज्जैन में आकाशवाणी स्टूडियो सेटअप की आधिकारिक मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इसके लिए केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री और प्रसार भारती का आभार जताया है।
यह निर्णय सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उज्जैन में आकाशवाणी स्टूडियो की स्थापना से स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा, जनजातीय और ग्रामीण अंचलों में सरकारी योजनाओं की जानकारी पहुंचेगी, और संस्कृति एवं पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।
8 जुलाई को रखी गई थी मांग
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बीते 8 जुलाई को केंद्रीय मंत्री डॉ. एल. मुरूगन से भेंट कर उज्जैन में आकाशवाणी स्टूडियो की आवश्यकता को लेकर अनुरोध किया था। इस मांग पर तेजी से संज्ञान लेते हुए प्रसार भारती ने प्रस्ताव को मंजूरी दी।
स्टूडियो निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण होने तक इंदौर आकाशवाणी से सप्ताह में 6 दिन अल्पकालिक प्रसारण की व्यवस्था की गई है, जिससे स्थानीय स्वर और संवाद अब रेडियो तरंगों पर गूंजते रहेंगे।
धार्मिक-सांस्कृतिक महत्व को देखते हुए स्वीकृति
प्रसार भारती ने उज्जैन को धार्मिक और पर्यटन की दृष्टि से देश का प्रमुख केंद्र मानते हुए इस प्रस्ताव को शीघ्र स्वीकृति प्रदान की। माना जा रहा है कि सिंहस्थ जैसे वैश्विक आयोजन की तैयारी में यह स्टूडियो सूचना प्रसार का प्रभावशाली माध्यम बनेगा।
तकनीक से लैस होगा नया स्टूडियो
नवीन स्टूडियो आधुनिक तकनीक से लैस होगा, जिससे आकाशवाणी के कार्यक्रम अब सिर्फ रेडियो पर ही नहीं बल्कि स्मार्टफोन, टैबलेट और कंप्यूटर जैसे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी उपलब्ध रहेंगे। यह कदम डिजिटल इंडिया की दिशा में एक और मील का पत्थर साबित होगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा,
“उज्जैन में आकाशवाणी स्टूडियो की मंजूरी एक ऐतिहासिक निर्णय है। इससे न केवल स्थानीय प्रतिभाओं को पहचान मिलेगी, बल्कि प्रदेश और देश की संस्कृति को भी मजबूती मिलेगी। मैं केंद्र सरकार, विशेष रूप से डॉ. मुरूगन जी का हृदय से आभार प्रकट करता हूं।”