राज्य मंत्री असीम अरूण की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील सदर कन्नौज में सम्पन्न  हुआ कटरा नगर मोहल्ला मुशर्रफ़ खान पुलिया के पास झूलते बिजली के तार दे रहे मौत को दावत, विभाग बेखबर कटरा बाजार आई युवती प्रेमी संग हुई फुर्र, परिजनों ने जताई चिंता, पुलिस तलाश में जुटी UTTAR PRADESH: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरदोई में गड्ढे में डूबने से हुए हादसे का लिया संज्ञान, संवेदना व्यक्त की, हरसंभव कार्रवाई के निर्देश दिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को दो दिवसीय महत्वपूर्ण यात्रा पर छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे
---Advertisement---

शादी में आए जीजा की अवैध संबंधों के शक में साले ने गोली मारकर की हत्या

By tennewsone.com

Updated on:

60 Views

शादी में आए जीजा की अवैध संबंधों के शक में साले ने गोली मारकर की हत्या



टेन न्यूज़ !! २७ मई २०२५ !!  रिपोर्ट: अमुक सक्सेना, लोकेशन: शाहजहाँपुर


एंकर… जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही पुलिस ने जीजा की हत्या करने वाले सालो को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया है।

आपको बताते चलें कि साले ने अपनी पत्नी से जीजा के अवैध संबंधों के शक में अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया था।

मामला शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के गांव रटी का है। जहाँ 24 मई को अमित कुमार नामक व्यक्ति की शादी के कार्यक्रम में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस के मुताबिक मृतक अमित कुमार के साले अमन और अभिषेक ने शादी में आए अपने जीजा को मौत के घाट उतारने का प्लान काफी समय पहले ही बना लिया था।

जिस को अंजाम देने के लिए लिए दोनों भाइयों ने मिलकर एक अवैध असलाह भी खरीदा।

फिर जब जीजा शादी में शामिल होने आया तो दोनों सालो ने मिलकर जीजा को शराब पिलाने के बहाने खेत में ले गए और वहां पर जीजा के सर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

जीजा की हत्या करने के बाद दोनों साले फिर से आकर शादी में शामिल हो गए और डीजे की धुन पर जमकर नाचने लगे।

फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में प्रयोग किए गए तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

निगोही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में दर्ज कर जेल भेजा है।

साथ ही पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अमित के हांथ में सोने की अंगूठी, गले में सोने की चैन और नकदी सहित बाइक गायब है।

जबकि पुलिस का कहना है कि उपरोक्त मामले में अभी एक संदिग्ध आरोपी फरार है उसकी गिरफ्तारी के बाद ही सारी स्थिति साफ हो पाएगी।

टेन न्यूज के लिए तिलहर शाहजहाँपुर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट नमस्कार

बाइट: पुलिस अधिकारी

शादी में आए जीजा की अवैध संबंधों के शक में साले ने गोली मारकर की हत्या

Updated On:
---Advertisement---
60 Views

शादी में आए जीजा की अवैध संबंधों के शक में साले ने गोली मारकर की हत्या



टेन न्यूज़ !! २७ मई २०२५ !!  रिपोर्ट: अमुक सक्सेना, लोकेशन: शाहजहाँपुर


एंकर… जनपद शाहजहांपुर के थाना निगोही पुलिस ने जीजा की हत्या करने वाले सालो को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार किया है।

आपको बताते चलें कि साले ने अपनी पत्नी से जीजा के अवैध संबंधों के शक में अपने जीजा को मौत के घाट उतार दिया था।

मामला शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के गांव रटी का है। जहाँ 24 मई को अमित कुमार नामक व्यक्ति की शादी के कार्यक्रम में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस के मुताबिक मृतक अमित कुमार के साले अमन और अभिषेक ने शादी में आए अपने जीजा को मौत के घाट उतारने का प्लान काफी समय पहले ही बना लिया था।

जिस को अंजाम देने के लिए लिए दोनों भाइयों ने मिलकर एक अवैध असलाह भी खरीदा।

फिर जब जीजा शादी में शामिल होने आया तो दोनों सालो ने मिलकर जीजा को शराब पिलाने के बहाने खेत में ले गए और वहां पर जीजा के सर में गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया।

जीजा की हत्या करने के बाद दोनों साले फिर से आकर शादी में शामिल हो गए और डीजे की धुन पर जमकर नाचने लगे।

फिलहाल पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए हत्या में प्रयोग किए गए तमंचा और कारतूस बरामद किए हैं।

निगोही पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में दर्ज कर जेल भेजा है।

साथ ही पुलिस को मृतक के परिजनों ने बताया कि मृतक अमित के हांथ में सोने की अंगूठी, गले में सोने की चैन और नकदी सहित बाइक गायब है।

जबकि पुलिस का कहना है कि उपरोक्त मामले में अभी एक संदिग्ध आरोपी फरार है उसकी गिरफ्तारी के बाद ही सारी स्थिति साफ हो पाएगी।

टेन न्यूज के लिए तिलहर शाहजहाँपुर से अमुक सक्सेना की रिपोर्ट नमस्कार

बाइट: पुलिस अधिकारी

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment