जलालाबाद क्षेत्र की हवाई पट्टी, गंगा एक्सप्रेसवे पर अत्यंत उल्लास और आध्यात्मिक ऊर्जा के साथ योग सप्ताह 2025 का शुभारंभ हुआ मीरानपुर कटरा में डॉक्टर फैज़ान खान ने फिर दिखाया कमाल, सर्पदंश से पीड़ित युवक की बचाई जान कटरा गैंगरेप कांड में आई तेजी: पीड़िता का मेडिकल कराया, कई संदिग्ध हिरासत में, पुलिस के निशाने पर दरिंदे जलालाबाद रोड शान मैरिज लॉन के सामने दो बाईकों की टक्कर में एक बाईक सवार युवक घायल ग्राम कुआँडांडा में आयोजित रामकथा में पूर्व विधायक ने सम्मिलित होकर पूज्य संत-महंतजनो का आशीर्वाद प्राप्त किया
---Advertisement---

चौहान गुट ने 123वें लावारिस शव का करवाया दाह संस्कार, जिलें में लावारिस शवों की संख्या में इजाफा होना हम सभी के लिए चिंता का विषय : जी सी सिंह चौहान

By tennewsone.com

Published on:

125 Views

चौहान गुट ने 123वें लावारिस शव का करवाया दाह संस्कार, जिलें में लावारिस शवों की संख्या में इजाफा होना हम सभी के लिए चिंता का विषय : जी सी सिंह चौहान



टेन न्यूज़ !! १८ जून २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


जनपद में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ही है जो एक वर्ष से अधिक समय से जनपद में लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है। जनपद रायबरेली में अब तक चौहान गुट ने 123 लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करवा चुका है।

दिनांक 13.6. 2024 को जनपद अमेठी के ग्राम धर्म सराय, मजरे पीढ़ी, थाना फुरसतगंज में एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 25-30 वर्ष का शव सड़क किनारे गड्ढे और झाड़ियों में मिला, जिसको लेकर संबंधित थाने की पुलिस ने उनके परिजनों की काफी खोजबीन के बाद जब परिजन नहीं मिले तो लावारिस शव को अंतिम संस्कार हेतु थाना फुरसतगंज, जनपद अमेठी के एसआई महेश प्रसाद यादव ने ऑल इण्डिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान से संपर्क किया।

इसके बाद आवश्यक कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद लावारिश शव का अंतिम संस्कार कांस्टेबल विधायक यादव, पीएनओ:182921298, थाना फुरसतगंज नगर जनपद अमेठी व महिला कां. आरती तिवारी, पीएनओ:192922005, थाना फुरसतगंज, जनपद अमेठी की मौजूदगी में सम्मान के साथ करवाया गया।

लगातार मिल रहे लावारिस शवों को लेकर चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने कहा कि बीते दो सप्ताह के अंदर लगभग 6 लावारिस शवों का दाह संस्कार करवाया जा चुका है, इन लावारिस शवों की संख्या में इजाफा होना हम सभी के लिए चिंता का विषय है। सबसे बड़ी बात यह होती है कि इन शवों के परिजनों की जानकारी नहीं हो पाती है।

लेकिन चौहान गुट लावारिस शव को पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करवाता है जिससे मृत आत्मा को शांति प्राप्त हो सके। आपको बता दें कि ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट पिछले एक वर्ष से अधिक समय से जनपद में मिलने वाली लावारिस लाशों का निशुल्क रूप से अंतिम संस्कार करवाता है। लावारिश लाश पुरुष की हो या महिला की, हिंदू की हो या मुसलमान की उसको उसी के धर्म के हिसाब से अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है चौहान गुट।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ जिलाध्यक्ष मो. उमर, प्रदेश संगठन मंत्री राजेश सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, प्रदेश सचिव हाजी सन्ने, जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी वसीम खान, सूची व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष भोला शर्मा, ड्राइवर अंकित आदि लोग मौजूद रहे।

चौहान गुट ने 123वें लावारिस शव का करवाया दाह संस्कार, जिलें में लावारिस शवों की संख्या में इजाफा होना हम सभी के लिए चिंता का विषय : जी सी सिंह चौहान

Published On:
---Advertisement---
125 Views

चौहान गुट ने 123वें लावारिस शव का करवाया दाह संस्कार, जिलें में लावारिस शवों की संख्या में इजाफा होना हम सभी के लिए चिंता का विषय : जी सी सिंह चौहान



टेन न्यूज़ !! १८ जून २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


जनपद में ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट ही है जो एक वर्ष से अधिक समय से जनपद में लावारिश शवों का निशुल्क अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है। जनपद रायबरेली में अब तक चौहान गुट ने 123 लावारिश शवों का अंतिम संस्कार करवा चुका है।

दिनांक 13.6. 2024 को जनपद अमेठी के ग्राम धर्म सराय, मजरे पीढ़ी, थाना फुरसतगंज में एक अज्ञात महिला उम्र लगभग 25-30 वर्ष का शव सड़क किनारे गड्ढे और झाड़ियों में मिला, जिसको लेकर संबंधित थाने की पुलिस ने उनके परिजनों की काफी खोजबीन के बाद जब परिजन नहीं मिले तो लावारिस शव को अंतिम संस्कार हेतु थाना फुरसतगंज, जनपद अमेठी के एसआई महेश प्रसाद यादव ने ऑल इण्डिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान से संपर्क किया।

इसके बाद आवश्यक कार्यवाही और पोस्टमार्टम के बाद लावारिश शव का अंतिम संस्कार कांस्टेबल विधायक यादव, पीएनओ:182921298, थाना फुरसतगंज नगर जनपद अमेठी व महिला कां. आरती तिवारी, पीएनओ:192922005, थाना फुरसतगंज, जनपद अमेठी की मौजूदगी में सम्मान के साथ करवाया गया।

लगातार मिल रहे लावारिस शवों को लेकर चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने कहा कि बीते दो सप्ताह के अंदर लगभग 6 लावारिस शवों का दाह संस्कार करवाया जा चुका है, इन लावारिस शवों की संख्या में इजाफा होना हम सभी के लिए चिंता का विषय है। सबसे बड़ी बात यह होती है कि इन शवों के परिजनों की जानकारी नहीं हो पाती है।

लेकिन चौहान गुट लावारिस शव को पूरे रीति रिवाज से अंतिम संस्कार करवाता है जिससे मृत आत्मा को शांति प्राप्त हो सके। आपको बता दें कि ऑल इंडिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट पिछले एक वर्ष से अधिक समय से जनपद में मिलने वाली लावारिस लाशों का निशुल्क रूप से अंतिम संस्कार करवाता है। लावारिश लाश पुरुष की हो या महिला की, हिंदू की हो या मुसलमान की उसको उसी के धर्म के हिसाब से अंतिम संस्कार करवाने का काम करता है चौहान गुट।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान के साथ जिलाध्यक्ष मो. उमर, प्रदेश संगठन मंत्री राजेश सिंह, प्रदेश मीडिया प्रभारी एसके सोनी, जिला मीडिया प्रभारी इम्तियाज खान, प्रदेश सचिव हाजी सन्ने, जिला इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रभारी वसीम खान, सूची व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष भोला शर्मा, ड्राइवर अंकित आदि लोग मौजूद रहे।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment