कटरा थाना प्रभारी गौरव त्यागी ने मेन चौराहे पर लगवाया शर्बत का शिबिर, रहागीरों को मिली राहत
टेन न्यूज़ !! १८ जून २०२४ !! पप्पू अंसारी , मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा मैंन चौराहा ओवर ब्रिज के नीचे कटरा थाना प्रभारी गौरव त्यागी द्वारा शर्बत का शिविर लगवाया गया जहाँ रहागीरों को शर्बत पीकर राहत मिली है !
जून की भीषण गर्मी आसमान छू रहा है चिलचिलाती तेज धूप मानो त्वचा को जला ही देगी घर से धूप में बाहर निकलना मुश्किल हो रहा है जरा सी लापरवाही के कारण लू लगने का खतरा बढ़ जाता है ऐसे में शरीर को ठंडा रखने के लिए पानी की बेहद आवश्यकता है!
इस गर्मी के बीच समाजसेवी संगठन ही नहीं बल्कि मीरानपुर कटरा थाना अधीक्षक गौरव त्यागी भी आगे आये हैं। सुबह 9:00 बजे से लेकर शाम के 3:00 बजे तक भारी संख्या में राहगीरों को .ठंडा पानी के साथ शर्बत का वितरण करने के लिए नगर में तमाम स्थानों पर प्रतिदिन शबील लगाकर ठंडे पानी व शरबत का वितरण किया जा रहा है।
मंगलवार को नगर मीरानपुर कटरा में ओवर ब्रिज के नीचे पंडाल को लगवा कर एस एच ओ गौरव त्यागी ने गुजरने वाले सभी राहगीरों एवँ वाहन चालकों को रोंक कर ठंडा पानी व शरबत का वितरण किया।
भीषण गर्मी में राहगीरों ने वाहन चालकों ने पानी और शरबत पीने के बाद चैन की सास ली। वहीँ बुजुर्ग माताओ और बहनों ने शरबत पीकर थाना प्रभारी निरीक्षक श्री त्यागी और युवाओं को खूब दुआओं से नवाजा है।
इस दौरान प्रमुख रूप से. रहे. SHO.श्री गौरव त्यागी ..राहुल. वह अन्य पुलिसकर्मी के साथ- युवाओं.मैं सुनील मिठाई वाले. पंकज. आकाश सक्सेना. सोनू पंडित. आकाश राठौर. विवेक राजपूत. अनमोल. प्रमोद इत्यादि लोग मौजूद रहे।