• Fri. Jul 26th, 2024

रायबरेली में व्यापारियों की समस्या को लेकर चौहान गुट ने दिएम को सौंपा ज्ञापन

Bytennewsone.com

Apr 17, 2024
29 Views

रायबरेली में व्यापारियों की समस्या को लेकर चौहान गुट ने दिएम को सौंपा ज्ञापन



टेन न्यूज़ !! १७ अप्रैल २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली।


मंगलवार को ऑल इण्डिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी रायबरेली कार्यालय पहुंचकर पदाधिकारियों व व्यापारियों के साथ जिलाधिकारी रायबरेली हर्षिता माथुर को व्यापारियों की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन में बालापुर आईटीआई सुल्तानपुर रोड पर बसे गरीब गुमटी दुकानदारों को दिनांक 13 अप्रैल 2024 को एनएचएआई द्वारा नोटिस देकर एक सप्ताह में अपनी दुकानों को हटाने के के लिए दिया गया है। जिससे उन गरीब दुकानदारों पर रोजी रोटी के साथ परिवार के पालन पोषण का संकट खड़ा हो गया है।

जिसको लेकर ऑल इण्डिया उद्योग व्यापार मंडल चौहान गुट के प्रदेश अध्यक्ष जी सी सिंह चौहान ने कहा कि एक ही नोटिस नंबर पर सभी दुकानदारों को नोटिस दी गई है। पता करने पर मालूम हुआ कि सुल्तानपुर रोड पर कोई सड़क चौड़ीकरण है ही नहीं। कोई गुप्ता जी का नाम आया है जो अपने को अध्यक्ष बताते हैं।

श्री चौहान ने कहा कि मैंने इस संबंध में सिटी मजिस्ट्रेट, न्यायिक मजिस्ट्रेट व एनएचएआई से मुलाकात की और कहा कि जब सड़क चौड़ीकरण किया जायेगा तब हमारे व्यापारी समय से पहले ही अतिक्रमण हटा लेगा अगर कोई इसके पहले जबरदस्ती रात में हटवाएगा तो वो ये न समझे वो फिर से रात में तोड़ फोड़ कर लेगा।

जो लोग अतिक्रमण को लेकर आवाज उठाते हैं वो शहर के अंदर अस्पताल चौराहा, सुपरमार्केट, घंटाघर, सब्जी मंडी, दीवानी कचेहरी रोड, बस स्टॉप इत्यादि जगह कहते है वो पहले अपने घर को देख लें, जी सी सिंह चौहान चुप नहीं बैठेगी ईंट से ईंट बजा देगा।

ज्ञापन देने में बालापुर आईटीआई अध्यक्ष राम प्रसाद पाल, उमेश सिंह चौहान, उमेश त्रिवेदी, अमित मौर्या, आलोक मौर्या, गिरीश सिंह, संतोष कुमार मिश्रा, अनुज मौर्य, शिवकेश गुप्ता, अनिल मिश्रा, अंकित त्रिवेदी, देवानंद गुप्ता, हरिराम गुप्ता, राजू, जिलाध्यक्ष मो0 उमर, हाजी सन्ने, संदीप पाठक, आशीष कुमार, एसके सोनी, इम्तियाज खान, वसीम खान आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed