33 Views
थाना छिबरामऊ पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर माँ दुर्गा पर अमर्यादित/अशोभनीय व अभद्र टिप्पणी करने वाले अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार
टेन न्यूज़ !! ०५ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद के निर्देशन में सोशल मीडिया सेल टीम जनपद कन्नौज द्वारा 24×7 घंटे की जा रही सतत निगरानी के क्रम में सामने आया कि दिनांक 03.10.2024 को अभि0 विपिन सिंह यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम छिछौनापुर थाना विशुनगढ़ जनपद कन्नौज द्वारा माँ दुर्गा देवी के प्रति अमर्यादित,
अशोभनीय व अभद्र टिप्पणी/भाषा युक्त पोस्ट अपनी फेसबुक आईडी(Vipin Singh Yadav) पर वायरल करना । जिसका संज्ञान लेकर थाना छिबरामऊ पर मु0अ0सं0 599/2024 धारा 299 B.N.S. व 67A IT ACT बनाम विपिन सिंह यादव पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम छिछौनापुर थाना विशुनगढ़ जनपद कन्नौज के विरूद्ध पंजीकृत किया गया है ।
अभियुक्त उपरोक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।