74 Views
सत्य भारती स्कूल भोजपुर के बच्चों ने पर्यावरण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली
टेन न्यूज़ !! २८ सितम्बर २०२४ !! डीपी सिंह@पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
सत्य भारती स्कूल भोजपुर के बच्चों ने पर्यावरण स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली
बच्चो ने सर्वेक्षण के द्वारा देखा कि गांव के तालाब बहुत गंदे हैं जो पर्यावरण को नुकसान दे रहा थे।
आते-जाते लोगों के स्वास्थ्य के लिए काफी नुकसानदायक थे। इसके लिए छात्रों ने प्रधान व गांव के लोगों से मिलकर तालाब को स्वच्छ करने की चर्चा की।
प्रधान जी ने छात्रों की बात पर गौर किया और तालाब की साफ सफाई कराई गई अब तालाब बिल्कुल साफ सुथरा है।
छात्रों ने,प्रधान व गांव के लोगों ने शपथ ली कि तालाब को पर्यावरण के प्रति साफ सुथरा रखेंगे।रैली के दौरान इंचार्ज हेड टीचर कृष्ण कुमार, शिवम्, रेखा रानी, करुणा, शालू, रश्मि औऱ विवेक गंगवार आदि का सहयोग रहा.