• Sat. Dec 14th, 2024

डीएम की अध्यक्षता में तहसील तिलहर में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।

Bytennewsone.com

Oct 5, 2024
63 Views

डीएम की अध्यक्षता में तहसील तिलहर में संपूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ



जिलाधिकारी ने ग्राम चौपाल में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वालम्बन की शपथ दिलाई।


जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस तहसील तिलहर में आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस तिलहर में विधायक सलोन कुशवाहा भी मौजूद रहीं। संपूर्ण समाधान दिवस में वृद्धावस्था पेंशन की 01 वर्ष से अधिक ऑनलाइन आवेदन विकासखंड जैतीपुर के अंतर्गत ग्राम नवादा दली लेखपाल के स्तर पर सत्यापन पेंडिंग होने पर जिलाधिकारी ने लेखपाल का स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने लोगों की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों को बहुत ही गंभीरता से ध्यान पूर्वक निस्तारित करें। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा शिकायतों के निस्तारण का परीक्षण किया जा रहा है जिसकी शिकायतें गलत निस्तारित मिलंेगी उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने निर्देश दिए कि आइजीआरएस पोर्टल में कोई भी शिकायत का निस्तारण अपलोड करने से पूर्व संबंधित अधिकारी द्वारा अच्छे ढंग से अध्ययन कर लिया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायत निस्तारण में शिकायतकर्ता से बात अवश्य की जाए साथ ही उसके बयान भी दर्ज किए जाएं। उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी अपने अधिनस्थ अधिकारियों के साथ बैठक कर निस्तारण के संबंध में जानकारी अवश्य दें।

जन-सामान्य द्वारा व्यक्तिगत उपयोग हेतु साधारण मिट्टी का खनन किये जाने के संबन्ध में जिलाधिकारी ने समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि 100 घनमीटर तक साधारण मिट्टी खनन परिवहन के लिये नचउपदमउपजतंण्पद पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की गयी है। उक्त पोर्टल पर आवेदक के द्वारा आवश्यक सूचनाएं अंकित करते हुये आवेदन करने पर प्रमाण-पत्र स्वतः निर्गत किये जाने की व्यवस्था निहित की गयी है। प्रामाण पत्र प्राप्त होने के उपरान्त संबधित व्यक्ति को किसी भी दशा में परेशान न किया जाए।

उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस में भूमि विवाद से संबंधित प्राप्त शिकायतों को राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा की शिकायत निस्तारण करने के बाद यदि कोई भी पक्ष निस्तारण की अवहेलना करता है तो एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाए। विरासत की शिकायत प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि 06 माह से अधिक लंबित प्रकरणों की समीक्षा कर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें।

संपूर्ण समाधान दिवस में राजस्व विभाग 18, पुलिस 15, विकास 15, आपूर्ति 12, विद्युत 04, समाज कल्याण 05, नगर पालिका 03, चिकित्सा 03 कुल 75 शिकायते प्राप्त हुई जिसमे से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed