हादसे ने छीना आस्था यात्रा का सुख, हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, महिला की मौत, चार घायल हस्ताक्षर अभियान के द्वारा लिया संकल्प: जनपद को बनाना है बाल श्रम मुक्त: जिलाधिकारी जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जिला विकास समिति की बैठक संपन्न, 15 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ गंगा एक्सप्रेस-वे के एयरपोर्ट पर किया जाएगा श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सुनकर श्रोता हुए भावविभोर अज्ञात वाहन की टक्कर से बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
---Advertisement---

सभासद पति ने नगर पालिका के ठेके के बावजूद नाला साफ न होने पर भुगतान होने की प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

By tennewsone.com

Published on:

92 Views

सभासद पति ने नगर पालिका के ठेके के बावजूद नाला साफ न होने पर भुगतान होने की प्रक्रिया पर जताई नाराजगी



टेन न्यूज़ !! ११ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर तिलहर नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 15 की महिला सभासद के पति ने क्षेत्र वासियों सुनने के बाद खुद ही उठाया नाला साफ करने का जिम्मा।सभासद पति ने नगर पालिका के ठेके के बावजूद नाला साफ न होने पर भुगतान होने की प्रक्रिया पर जताई नाराजगी।

शुक्रवार दोपहर को नगर के मोहल्ला पचासा में उस समय अजब नजारा दिखाई दिया जब एक व्यक्ति जींस पहने हुए हाथ में फाफड़ा लेकर गंदगी से चौक नाले में सफाई करता दिखाई दिया।चौंकाने वाली बात यह नहीं थी कि सफाई में जुटा व्यक्ति जींस पहने हुए हैं बल्कि यह था कि वह नगर पालिका तिलहर के पूर्व सभासद साजिद अंसारी उर्फ सोनी थे मौजूदा समय में इसी वार्ड संख्या 15 से उनकी पत्नी सफिया सभासद है।

बात करने पर साजिद अंसारी ने बताया कि उनके वार्ड में कई माह पूर्व नाला सफाई का टेंडर हुआ था लेकिन जब उसकी सफाई नहीं हुई और स्थानीय लोगों ने उनके घर पर जाकर उनसे कहा कि उनकी पत्नी के सभासद रहते हुए वार्ड में नाले की सफाई तक नहीं हो पा रही है तो उनको जिताने पर क्या फायदा।

मतदाताओं की इसी बात से शर्मिंदा होकर उन्होंने स्वयं ही नगर पालिका और ठेकेदार के द्वारा उपेक्षित किए गए अपने क्षेत्र के नाले की सफाई करने की खुद ही ठान ली है।

साजिद अंसारी ने बताया कि जब उन्होंने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा और लिपिक आयुब हुसैन से जानकारी ली तो कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला

सभासद पति ने नगर पालिका के ठेके के बावजूद नाला साफ न होने पर भुगतान होने की प्रक्रिया पर जताई नाराजगी

Published On:
---Advertisement---
92 Views

सभासद पति ने नगर पालिका के ठेके के बावजूद नाला साफ न होने पर भुगतान होने की प्रक्रिया पर जताई नाराजगी



टेन न्यूज़ !! ११ जनवरी २०२५ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर तिलहर नगर पालिका परिषद के वार्ड संख्या 15 की महिला सभासद के पति ने क्षेत्र वासियों सुनने के बाद खुद ही उठाया नाला साफ करने का जिम्मा।सभासद पति ने नगर पालिका के ठेके के बावजूद नाला साफ न होने पर भुगतान होने की प्रक्रिया पर जताई नाराजगी।

शुक्रवार दोपहर को नगर के मोहल्ला पचासा में उस समय अजब नजारा दिखाई दिया जब एक व्यक्ति जींस पहने हुए हाथ में फाफड़ा लेकर गंदगी से चौक नाले में सफाई करता दिखाई दिया।चौंकाने वाली बात यह नहीं थी कि सफाई में जुटा व्यक्ति जींस पहने हुए हैं बल्कि यह था कि वह नगर पालिका तिलहर के पूर्व सभासद साजिद अंसारी उर्फ सोनी थे मौजूदा समय में इसी वार्ड संख्या 15 से उनकी पत्नी सफिया सभासद है।

बात करने पर साजिद अंसारी ने बताया कि उनके वार्ड में कई माह पूर्व नाला सफाई का टेंडर हुआ था लेकिन जब उसकी सफाई नहीं हुई और स्थानीय लोगों ने उनके घर पर जाकर उनसे कहा कि उनकी पत्नी के सभासद रहते हुए वार्ड में नाले की सफाई तक नहीं हो पा रही है तो उनको जिताने पर क्या फायदा।

मतदाताओं की इसी बात से शर्मिंदा होकर उन्होंने स्वयं ही नगर पालिका और ठेकेदार के द्वारा उपेक्षित किए गए अपने क्षेत्र के नाले की सफाई करने की खुद ही ठान ली है।

साजिद अंसारी ने बताया कि जब उन्होंने नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी कल्पना शर्मा और लिपिक आयुब हुसैन से जानकारी ली तो कोई संतुष्ट जवाब नहीं मिला

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment