• Sun. Jan 19th, 2025

लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किसी कार्य में पूर्ण लगन ज़रूरी:  अरविंद श्रीवास्तव

Bytennewsone.com

Jan 11, 2025
9 Views

लक्ष्य की प्राप्ति के लिए किसी कार्य में पूर्ण लगन ज़रूरी:  अरविंद श्रीवास्तव



विवेकानंद जयंती पर अनुकरणीय सेवाएं देने वाले युवा सम्मानित


टेन न्यूज।। 11 जनवरी 2024 ।। वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


स्वामी विवेकानंद जयंती की पूर्व संध्या पर विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले युवा प्रतिभाओं का सम्मान किया गया।

स्वामी विवेकानंद युवा विकास ट्रस्ट के तत्वावधान में आयोजित युवा प्रतिभा सम्मान समारोह का उद्घाटन करते हुए रोटरी क्लब, रायबरेली के पूर्व अध्यक्ष एवं समाजसेवी अरविंद श्रीवास्तव, एडवोकेट ने युवाओं से आहवान किया कि सम्पूर्ण मनोयोग से किसी कार्य को पूर्ण करने के लिए प्रयास करे, तभी लक्ष्य की प्राप्ति संभव होगी। इस अवसर पर उन्होंने समाज में अनुकरणीय योगदान देने वाले युवाओं को सम्मानित भी किया।

स्वामी विवेकानंद युवा विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं पूर्व सभासद सुरजीत कश्यप ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि युवाओं को सफ़लता के लिए प्रेरित और प्रोत्साहित करने हेतु ट्रस्ट कृत संकल्पित है।

इस अवसर पर साइकोलॉजिस्ट एवं कैरियर सलाहकार रूमा परवीन ने स्वामी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डालते हुए युवाओं का मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का संचालन पर्यावरण समिति के नामित सदस्य स्वामी जितेंद्र भारतीय द्वारा किया गया।

इस मौक़े पर रमा पांडेय, प्रियंका अवस्थी, स्नेहा श्रीवास्तव, विवेक सिंह, रवि सिंह, अनिकेत श्रीवास्तव, श्वेता गुप्ता, विकास सिंह, निधि चन्द्रा सहित 21 युवाओं का विभिन्न क्षेत्रों में सराहनीय योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया। समारोह में अनेकों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *