जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न
टेन न्यूज़ !! २६ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा समिति (DLRC) की बैठक आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित किए गए।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बैंक एवं सरकार प्रायोजित योजनाओ की बिन्दुवार समीक्षा की गई। बैठक में ऋण जमानुपात बढाने के विषय पर विस्तृत चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने कृषि क्षेत्र में जिले को संतृप्त करने हेतु सभी बैंकों को विशेष अभियान चलाकर शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने का निर्देश दिया।
उन्होंने सरकार प्रायोजित योजनाओं मुद्रा लोन, फसल बीमा, मत्स्य पालन, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एनआरएलएम प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, पीएम स्वानिधि सहित सभी सरकार प्रायोजित योजना के लक्ष्य प्राप्ति हेतु निर्देशित किया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद में बैंक द्वारा दी जा रही सेवाओ की गुणवत्ता मे कोई कमी न हो।
सभी बैंकर्स को कड़े निर्देश दिए कि सरकारी योजनाओं में प्राथमिकता पर लोन दिया जाए, किसी भी व्यक्ति का परेशान न किया जाए। उन्होने निर्देश दिये कि सभी सेक्टरों में ज्यादा से ज्यादा लोन दिया जाए।
उन्होंने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लोगों को सीधे लाभ मिले। उन्होंने सभी बैंकों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के तहत आवंटित लक्ष्यों के अनुसार ऋण स्वीकृत और वितरित करने का निर्देश दिए।
उन्होंने प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में बैंकों को आवश्यकता अनुसार ऋण देने और विभिन्न सरकारी योजनाओं के तहत आवेदन प्राप्त होने पर उनकी निस्तारण करने का निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह एवं एलडीएम सहित अन्य अधिकारी एवं बैंकर्स मौजूद रहे।