जिला निर्वाचन अधिकारी ने स्ट्रांग रूम एवं मतगणना स्थल का किया निरीक्षण
टेन न्यूज़ !! २८ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने रोजा मंडी स्थित स्ट्रांग रूम एवं मतगणना कक्षों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मतगणना हेतु विधानसभावार बनाये गये कक्षों को देखा तथा आवश्यक निर्देश दिये।
डीईओ ने सम्बन्धित अधिकारियों को मतगणना स्थल पर वाटर कूलर, वाटर टैंक, कूलर, पंखे, मोबाइल टॉयलेट सहित अन्य व्यवस्थाए सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।
मतगणना सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन मंडी रोजा में 4 जून को प्रातः 8ः00 बजे से प्रारंभ होगी।
मतगणना हेतु लगभग सभी तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है तथा शेष तैयारियां जल्द पूर्ण करने के निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी ने दिये। मतगणना हेतु बनाये विधानसभावार कक्षों में 84 टेबिलों पर मतगणना की जायेगी। मतगणना सीसी टीवी की निगरानी में की जायेगी। मतगणना स्थाल पर सुरक्षा हेतु भी त्रिस्तरीय प्रबन्ध किये गये है। डीईओ ने एडीएमई एवं नगर आयुक्त शेष बचे कार्ये जल्द पुर्ण कराये जाने हेतु निर्देशित किया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, नगर आयुक्त डॉ0 विपिन कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।