जीजीआईसी कंप्यूटर चोरी का तिलहर पुलिस ने किया पर्दाफाश, दो गिरफ्तार , सामान बरामद
टेन न्यूज़ !! २८ मई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नगर के जीजीआईसी कॉलेज की कम्प्यूटर लैब से पांच दिन पूर्व कंप्यूटरो की चोरी मामले में पुलिस ने एक बाल अपचारी समेत दो युवकों की निशान देही पर चोरी गए कम्प्यूटर , प्रोजेक्टर समेत काफी सामान बरामद किया है ।
गौरतलब है कि कॉलेज की चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने बीती 22 मई की रात ढाई बजे कम्प्यूटर लैब का ताला तोड़कर चोरी किए जाने में केलरगंज मोहल्ले के शोभित गुप्ता सतीश चंद्र गुप्ता को नामजद करते हुए कम्प्यूटर चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी उक्त मामले में पुलिस ने शोभित गुप्ता को उठाकर सख्ती से पूंछताछ की जिसमे वह टूट गया ।
और आरोपी युवक ने अपने बाल अपचारी साथी के सहयोग से घटना को अंजाम देना बताया । पुलिस ने उक्त बाल अपचारी को भी हिरासत में ले लिया। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बजाया दोनो आरोपियों की निशानदेही पर चोरी गया एक प्रोजेक्टर , सात टीएफ्टी , तीन सीपीयू, एक पीसीयू, तीन माउस, बारह केबल बरामद कर लिए हैं ।