88 Views
कन्नौज में लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी होते ही अधिकारियो ने राजनीतिक पोस्टर, बैनरों, होर्डिंग्स आदि सामग्री को हटाया
टेन न्यूज़ !! १७ मार्च २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा सामान्य चुनाव 2024 की अधिसूचना जारी करते ही जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारीगण / एसडीएम एवं सम्बन्धित अधिकारीगण / कर्मचारीगण द्वारा अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कर आदर्श आचार संहिता के अनुपालन हेतु जगह-जगह लगे सार्वजनिक/ सरकारी भवनों स्थानों पर राजनीतिक पोस्टर, बैनरों, होर्डिंग्स आदि सामग्री को हटाया गया है ।
इस प्रकार जनपद कन्नौज पुलिस एवं प्रशासन द्वारा पूर्ण मुस्तैदी के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए जनपद में प्रभावी आदर्श आचार संहिता का अनुपालन सुनिश्चित किया जा रहा है ।