जनपद कन्नौज को माह जून में IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्तर प्रदेश में मिला प्रथम स्थान
टेन न्यूज़ !! ०९ जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जनपद कन्नौज को माह जून में IGRS पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों के त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण में उत्तर प्रदेश में मिला प्रथम स्थान।
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार के IGRS पोर्टल पर माह जून में प्राप्त कुल 1045 शिकायतों का शतप्रतिशत गुणवत्तापूर्ण/समयबद्ध निस्तारण कर जनपद कन्नौज को पूर्णांक 115 में प्राप्तांक 115 अर्थात शतप्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रदेश में जनपद कन्नौज को प्रथम स्थान मिला है l
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पीड़ितों की समस्याओं का पारदर्शी ढंग से निराकरण करना सर्वोच्च प्राथमिकता है। साथ ही पीड़ितों की समस्या का समाधान स्थानीय स्तर पर स्थानीय थाने द्वारा कर दिया जाए ताकि किसी भी आवेदकों को विभिन्न कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े।
समय-समय पर उच्चाधिकारियों द्वारा आईजीआरएस की समीक्षा कर आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण कराया गया। कन्नौज पुलिस आगे भी प्रत्येक क्षेत्र में इसी तरह से निरंतर कार्य करती रहेगी।
तथा पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा आईजीआरएस सेल में नियुक्त कर्मियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया।