100 Views
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर मिष्ठान देकर अन्त्योदय राशनकार्ड वितरित किए
टेन न्यूज़ !! ३१ अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने जनता दर्शन दौरान रूचि देवी पुत्री अहिवरन, निवासी ग्राम पंचायत मकरन्दापुर, विकास खण्ड कटरा एवं संजीव पाण्डेय निवासी ग्राम पंचायत अगरौली, विकास खण्ड जैतीपुर, तहसील तिलहर द्वारा अन्त्योदय राशनकार्ड बनाए जाने हेतु अनुरोध किया गया।
अतः उपर्युक्त आवेदकों की जांचोपरान्त पात्र पाए जाने पर नियमानुसार अन्त्योदय कार्ड निर्गत कर दिए गए। जिलाधिकारी द्वारा उक्त आवेदकों को दिनांक 30.10.2024 को प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर मिष्ठान देकर अन्त्योदय राशनकार्ड वितरित किए गए।
इस अवसर पर जिला पूर्ति अधिकारी चमन शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।