जिलाधिकारी कन्नौज आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने तहसील कन्नौज का निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! २४ मई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी कन्नौज आशुतोष मोहन अग्निहोत्री ने शुक्रवार को तहसील कन्नौज का निरीक्षण किया!
निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी समेत सभी नायब तहसीलदार के न्यायालयों का भी भ्रमण किया है
न्यायालयों की मिसिलबन्द पंजिकाओं का सम्बन्धित पेशकार और पीठासीन अधिकारी की उपस्थित में अवलोकन कर पुराने वादों के निस्तारण के निर्देश दिये गये
वही नामांतरण से सम्बन्धित वादों को साक्ष्य के अभाव में निरस्त किये जाने पर नायब तहसीलदार व तहसीलदार को सख्त निर्देश दिये गये कि साक्ष्य के अभाव में या अदम पैरवी में वादों को निरस्त कर निस्तारण करने की परम्परा को तत्काल छोड़ा जाये
इसी तरह ग्राम समाज की भूमियो पर बेदखली का आदेश पारित किये जाने के बाद उसे पुर्नस्थापित करने एवं आर०सी० जारी करने के बाद आर०सी० वापस लेने पर तहसीलदार को सचेत किया और उप जिलाधिकारी को निर्देश दिये गये कि ऐसे सभी प्रकरणों की वह स्वयं समीक्षा कर लें!
साथ ही जिलाधिकारी ने नकल खतौनी वितरण कक्ष के बाहर कृषकों की जानकारी के लिये खतौनी का निर्धारित मूल्य लिखा हुआ नही था जिस पर कठोर नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्धारित मूल्य लिखे जाने के निर्देश दिये !
उल्लेखनीय है कि नकल खतौनी का निर्धारित शुल्क प्रति खाता अधिकतम 5 पृष्ठ तक रू0 15.00 है तथा 5 पृष्ठ से अधिक होने पर रू० 1.00 प्रति पृष्ठ की दर से जोड़ कर शुल्क लिये जाने का शासनादेश प्रचलित है
राजस्व लिपिक पटल पर हैसियत, वारिसान, चरित्र प्रमाण पत्र व पैमाइश सम्बन्धी प्रार्थना पत्रों में अनेक प्रकरण कई माह से लम्बित पाये गये जिनकी कोई समीक्षा न किये जाने पर तहसीलदार को निर्देशित किया गया कि वह इनकी समीक्षा कर शीघ्र निस्तारण कराये
निरीक्षण के दौरान संग्रह कार्यालय, भूलेख कक्ष, मतदाता पंजीकरण कक्ष, चकबन्दी अनुभाग का भी निरीक्षण किया गया
निरीक्षण के समय उप जिलाधिकारी सदर नवनीता राय, उप जिलाधिकारी (न्यायिक) रामकेश सिंह, तहसीलदारअभिनव सिंह, नायब तहसीलदार भरत कुमार मौर्य राकेश कुशवाह सहित तहसील के अन्य सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित थे
टेन न्यूज़ के कन्नौज से प्रभाष चन्द्र की रिपोर्ट