आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर लग्जरी बसों पर ओवर स्पीडिंग करने पर यातायात प्रभारी ने स्पीड लेजर गन से की कार्यवाही
टेन न्यूज़ !! २३ मई २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर डबल डेकर लग्जरी बसों पर ओवर स्पीडिंग करने पर यातायात प्रभारी द्वारा स्पीड लेजर गन से की गई कार्यवाही
पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी यातायात कुलबीर सिंह के नेतृत्व में, यातायात प्रभारी आफ़ाक़ खां द्वारा आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ठठिया पुलिस चौकी के पास स्पीड लेजर गन द्वारा ओवर स्पीडिंग करने वाली डबल डेकर लग्जरी बसों पर कार्यवाही की गयी
वहीं कई वाहन चालकों को रोक कर यातायात प्रभारी द्वारा लेन ड्राइविंग के बारे में भी जागरूक किया गया है। यातायात प्रभारी द्वारा बताया गया कि एक्सप्रेसवे में प्रातः 4:00 बजे से 8:00 तक डबल डेकर बसें आगरा, दिल्ली से लखनऊ की तरफ आती है। और लखनऊ की तरफ से आगरा और दिल्ली की तरफ जाती है। जल्दबाजी में बसों के चालक गाड़ी चलाते हैं
किसी-किसी बस में डबल ड्राइवर भी नहीं होते हैं। जिस कारण एक ही ड्राइवर लगातार गाड़ी चलाता है और वह रोड हिप्नोसिस का शिकार होकर सो भी जाते हैं। जिससे कभी-कभी बड़े हादसे होने की आशंका रहती है। प्रभारी द्वारा बताया गया कि 12 डबल डेकर बसों का चालान किया गया है और 40 ओवर स्पीडिंग करने वाली कारों का चालान किया गया। ओवर स्पीडिंग के कुल 52 चालान किए गए हैं