जिलाधिकारी, शाहजहाँपुर व पुलिस अधीक्षक आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया
टेन न्यूज़ !! २३ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिलाधिकारी, शाहजहाँपुर व श्रीमान पुलिस अधीक्षक, शाहजहाँपुर द्वारा उत्तर प्रदेश में हो रही आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा के दृष्टिगत विभिन्न यूपी पुलिस परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया
एवं संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। महोदय द्वारा परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मियों को सतर्क होकर ड्यूटी करने व सभी अभ्यर्थियों से भर्ती परीक्षा बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन कराने हेतु निर्देशित किया गया।
महोदय के द्वारा पुलिस फोर्स को बीफ्र करते हुए परीक्षा केन्द्र के आस-पास यातायात व्यवस्था को दुरूस्त रखने, अनावश्यक रूप से भीड़ को परीक्षा केन्द्र के आस-पास एकत्र न होने देने व परीक्षा को शांति पूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।