• Sat. Dec 14th, 2024

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई

Bytennewsone.com

Aug 23, 2024
55 Views

जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई



टेन न्यूज़ !! २३ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में बैंकर्स की जिला स्तरीय समीक्षा एवं जिला सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न हुई।

आयोजित बैठक में जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न योजनाओं की प्रगति की जानकारी लेते हुए बैंकर्स एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं का पात्र व्यक्तियों को समय से लाभ देने हेतु आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत किसान भाई दिनांक 25 अगस्त, 2024 तक धान, मक्का, बाजरा, गेंहू फसलो का बीमा कराकर प्राकृतिक आपदाओं, कीटों और बीमारियों के कारण फसल के नुकसान हेतु सुरक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि पशु पालन, मत्स्य पालन, डेयरी आदि योजनाओ में लोन कराकर लोगो को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायें और के्रडिट कार्ड बनाकर योजनाओ से जोड़ा जाये। उन्होने अधिकारियो को निर्देश दिये कि 65 प्रतिशत पापुलेशन युवाओ की है, जिसमें बहुत से युवा बेरोजगार है। युवाओ से संबंधित रोजगार स्कीमो का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाये, जिससे युवा रोजगार कर स्वावलंबी बन सके।

शुक्ल ने निर्देश दिए कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया-1, भारतीय स्टेट बैंक-4, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया-2,पंजाब नेशनल बैंक-03, बैंक आॅफ बडोदा-02, इंडियन ओवरसीज बैंक-02 आदि बैंको के लंबित आवेदनो को समय से निस्तारित किया जाए।

इसी क्रम में प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (केवीआईसी) के अंतर्गत जिन बैंकों के लंबित आवेदन पत्र हैं उनका समय सीमा के अंदर निस्तारण किया जाए। उन्होंने मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया आदि बैंकों को निर्देश दिए की लंबित आवेदन पत्र का निस्तारण समय से करें। उन्होने ऋण जमा अनुपात की समीक्षा करते हुए भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक को सी0डी0 अनुपात को बढ़ाए जाने की निर्देश दिए।

उन्होंने एक जनपद एक उत्पाद, मुख्यमंत्री माटी कला रोजगार योजना, एन0यू0एल0एम0 पीएम स्व निधि योजना, मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना, आर्सेटी की विस्तृत समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी बैंक निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करें। कैम्प/चैपाल के माध्यम से लोन के विषय में जानकारी दें।

इसके साथ ही लोगों के बीच जाकर अच्छे प्रोजेक्ट बनाकर लोगो को प्रोत्साहित करें और योजनाओं के विषय में बताएं जिससे अधिक से अधिक लोग योजनाओं का लाभ ले सकें। कहा कि सभी विभाग मिशन बनाकर कार्य करें। देश की मार्केट बहुत बड़ी है। नये-नये प्रोडक्ट बनाकर मार्केट में लायें, जिससे रोजगार के साथ-साथ अच्छी आमदनी लें सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed