जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में गौशाला, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन आदि के संबंध में बैठक आयोजित
टेन न्यूज़ !! ०४ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में गौशाला, मनरेगा, स्वच्छ भारत मिशन आदि के संबंध में आयोजित बैठक की समीक्षा करते हुये कहा कि मनरेगा के अंतर्गत जो वर्क चल रहे है उसे समय से पूरा किया जाए। उन्होने पीडी मनरेगा और बीडीओ को निर्देश दिये कि अमृत सरोवर, मॉडल शॉप, आंगनबाड़ी केंद्र, आवास आदि रुके हुए निर्माण कार्य यथाशीघ्र पूर्ण किए जाएं।
यह बहुत ही महत्वपूर्ण योजना है इसमें कार्यरत कार्मिक लगनशील होकर कार्य करें और समय से प्रत्येक कार्य की फीडिंग अवश्य करें। उन्होंने समस्त पशु चिकित्सक एवं एडीओ पंचायत को निर्देश दिए कि गौशालाओ में पानी इकट्ठा नहीं होना चाहिए। समस्त खंड विकास अधिकारी प्रतिदिन गौशाला, आरआरसी, मनरेगा आदि कार्यों का निरीक्षण कर सभी मूलभूत सुविधाये दुरूस्त कराएं। किसी भी दशा में गौशालाओ में कीचड़/गंदगी नहीं होनी चाहिए, क्योकि गौंवश सूखे स्थल में बैठना ज्यादा पसंद करते हैं।
गौशालाओं से गोबर उठान का कार्य समय समय से कराया जाए। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि बारिश का मौसम है टीकाकरण पर विशेष ध्यान दिए जाए और संबंधित डॉक्टरों द्वारा समय-समय से गौशालाओं का निरीक्षण कर मवेशियों की जांच की जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी। कहा कि नैपियर घास का क्षेत्रफल और बढ़ाया जाये, जिससे गौंवशों को पर्याप्त मात्रा में हरा चारा मिल सके। उन्होनंे निर्देश दिये कि 15 अगस्त तक सभी गौशालायें संचालित की जाए, कोई भी निराश्रित गौवंश बाहर घूमता न दिखाई दे। कहा कि जन्माष्टमी के पावन पर्व पर गौशालाओं में गोपाष्टमी की तैयारी अभी से कर ली जाए।
श्री शुक्ल ने निर्देश दिये कि जनपद में ऐसे 17 प्रधानो को चिन्हित किया गया है। जिनके द्वारा ग्राम पंचायतों में ग्राम निधि में पर्याप्त धनराशि होने के बावजूद भी विगत 2 वर्षाें से 1 लाख रू0 से अधिक धनराशि के विकास कार्य नही कराये गये है। ऐसे प्रधानों को विकास कार्य में रूचि ना लेने पर चेतवानी पत्र जारी करें।
जनपद में अच्छा कार्य करने वाले प्रधानों को 15 अगस्त को सम्मानित किया जायेगा। उन्होनें डीपीआरओ को निर्देश दिये कि स्वच्छता पर विशेष दिया जाये, स्वच्छता कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। 15वीं और 5वीं वित्त आयोग के अन्तर्गत विकास कार्यों में प्रगति लायी जाये और व्यय धनराशि पर विशेष ध्यान दिया जाये।
निर्देश दिये कि घरों से कूड़ा उठान शतप्रतिशत कराया जाये। खण्ड शिक्षा अधिकारी बच्चों व शिक्षकों की ससमय शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें। कहा कि 15 अगस्त की सभी तैयारियां पूर्व में सुनिश्चित कर ली जायें। दिनांक 13,14,15 अगस्त 2024 को हर घर तिरंगा कार्यक्रम हेतु सर्वे कार्य समय से पूर्ण किया जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि फील्ड के अफसर फील्ड में और ब्लाक के अफसर ब्लाक में कार्य करें तभी रूके हुये कार्य समय से पूर्ण होंगे। सभी अधिकारी अपने-अपने पटल के कार्यो को प्रतिदिन रिव्यू करें और कार्य को समयसीमा के अन्दर पूर्ण करें, गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री राम कृपाल चौधरी, जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।