• Thu. Nov 21st, 2024

डीएम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के साथ अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजली

Bytennewsone.com

Oct 2, 2024
34 Views

डीएम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी के साथ अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर दी श्रद्धांजली



सभी आने वाले समय में उनके द्वारा दिये आदर्शों का पालन करते हुए आगे बढ़े और देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभाएं।


राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शाे पर चलकर पूरी ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा के साथ करें कार्य।


टेन न्यूज़ !! 02 अक्तूबर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर


गांधी जयंती समारोह 02 अक्टूबर 2024 के अवसर पर जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने गांधी भवन स्थित राष्ट्र पिता महात्मा गांधी जी, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। नगर निगम परिसर व शहीद उद्यान में पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र लाहड़ि, अशफाक उल्ला खां की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर नमन किया।
इसी क्रम में उन्होने पं0 राम प्रसाद बिस्मिल पार्क में जाकर पं0 राम प्रसाद बिस्मिल की प्रतिमा पर तिलक लगाकर माल्यार्पण किया तथा खिरनी बाग स्थित शहीद स्तंभ पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। साथ ही जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में स्थित परमवीर चक्र विजेता नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजली दी। इस दौरान महापौर अर्चना वर्मा, पुलिस अधीक्षक राजेश एस, नगर आयुक्त विपिन कुमार मिश्र, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित उपस्थित गणमान्य नागरिकों ने भी माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर से स्वच्छ भारत अभियान एवं सड़क सुरक्षा पैदल मार्च रैली को भी हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में एक गोष्ठि का आयोजन किया गया। गांधी जयंती समारोह के दौरान जिलाधिकारी ने चरखा चलाकर एवं राष्ट्र पिता महात्मा गांधी तथा लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। गुरूनानक स्कूल के बच्चो व अध्यापिकाओं ने गांधी जी की विचार धारा को प्रदर्शित करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की तथा देश भक्ति गीत गाए।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने संबोधन जनपद की प्रशंसा करते हुये कहा कि यह बहुत कम ही लोग जानते है कि जनपद शाहजहाँपुर से 1857 से लेकर 1962 की लड़ाई में, 1़971 की लड़ाई में विश्वयुद्ध के दौरान तथा 1999 के कार्गिल यद्ध में भी लोग शहीद हुये है। उन्होने कहा कि जनपद शाहजहाँपुर की धरती शहीदो और वीरों से भरी हुयी धरती है। उन्होने कहा कि इस जनपद के शहीदों ने युवावस्था में ही बलिदान देकर इस देश को बनाया है।
जनपद के शहीदों तथा वीरो के बारे मे अपने बच्चों को बताए की उन्होने देश की आजादी में किस तरह बलिदान देकर अपना योगदान दिया है। उन्होने कहा कि कलेक्ट्रेट आने वाले लोगो की समस्याओं को सभी अधिकारी अच्छे ढंग से सुने तथा उनके साथ विनम्र रहें। जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी की विचार धारा को अपनाकर संयमित एवं सुखी जीवन व्यतीत किया जा सकता है। उन्होने कहा कि गांधी जी जीवन दर्शन आज के दौर में भी प्रासंगिक है। जिलाधिकारी ने लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शो को भी विस्तार पूर्वक बताया।
गोष्ठि के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक राशिद अली, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने भी राष्ट्र पिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारो को व्यक्त किया।
गांधी भवन प्रेक्षागृह में नगर निगम एवं पंचायती राज विभाग के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े में प्रधानमंत्री के संबोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। मुख्य अतिथि सांसद अरुण कुमार सागर, जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी, नगर आयुक्त, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार ने स्वच्छता ही पखवाड़े में सफाई से संबधित उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर, शाल ओढ़ाकर एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के दौरान मुख्य अतिथि सांसद अरुण कुमार सागर ने अपने संवोधन में गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के विचारो को व्यक्त किया। उन्होने कहा महात्मा गांधी जी की देन है जो उन्होने अंग्रेजो से लोहा लेते हुये हमारे भारत देशा को आजाद कराया। उन्होने कहा कि जिस तरह हम अपने घरो को साफ सुथरा रखते है। मा0 सांसद ने कहा कि अपने शहर अपने गांव तथा अपने मोहल्ले में साफ-सफाई रखने से बेहतर वातावरण बनता है तथा अपनी दिनचर्या में स्वच्छता को अपनाने से ही हम स्वस्थ्य एवं बेहतर जीवन की अग्रसर होते है। उन्होने कहा कि छोटी-छोटी आदतो के अपनाने से बड़े बदलाव देखने को मिल सकते है। उन्होने साफ-सफाई के महत्व बताते
हुये कहा अपने घरो की तरह अपने शहर को भी साफ रखे। मा0 सांसद ने कहा कि जिस तरह प्रधानमंत्री जी द्वारा स्वच्छता की गंभीरता को बताते हुये पूरे देश में झाड़ू लगाने तथा कूड़ा उठाने का कार्य किया है इससे हमे यही संदेश मिलाता है कि साफ-सफाई का हमारे जीवन में कितना महत्व है। उन्होने कहा कि मा0 मंत्री सुरेश कुमार खन्ना जी का भी सपना रहता है कि हमारा शहर साफ एवं स्वच्छ रहे।
जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के अन्तर्गत साफ-सफाई का बेहतर प्रबन्ध करने का प्रयास किया गया है। उन्होने कहा कि यह हम सबकी जिम्मेदारी बनती है कि अपने आस-पास के वातावरण को साफ-सुथरा और स्वच्छ रखें।
उन्होने कहा कि यह केवल सरकार की जिम्मेदारी नही है, यह हम सबकी जिम्मेदारी है कि स्वच्छ आदतांे को अपनाए। किसी भी जनपद की तरक्की के लिये उसका साफ-सुथरा होना जरूरी है। साफ-सफाई की शुरूआत हमे सबसे पहले अपने घर, गली, मोहल्ले से करनी होगी, यह हम सबके मिले झुले प्रयासो से संभव हो पाएगा। जिलाधिकरी ने स्वच्छता में आपना बेहतर योगदान देने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दी।
इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, जिला पंचायत राज अधिकार घनश्याम सागर सहित अन्य संबधित अधिकारी तथा विभिन्न स्कूलों के बच्चे मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed