• Thu. Jan 23rd, 2025

डीएम की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न, ग्राम प्रधान पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का दिलाये लाभ: डीएम

Bytennewsone.com

Jan 3, 2025
19 Views

डीएम की अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन सम्पन्न, ग्राम प्रधान पात्र व्यक्तियों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का दिलाये लाभ: डीएम



ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायत को टी0वी0 मुक्त बनाने में दे अपना योगदान: सीडीओ


टेन न्यूज़ !! ०३ जनवरी २०२5  !! वसीम खान ब्यूरो ,रायबरेली


जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों की एक दिवसीय कार्यशाला (राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं के संबंध में) का ऑडिटोरियम, सामुदायिक केंद्र, रायबरेली विकास प्राधिकरण, रतापुर में दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन, 100 दिवसीय सघन टी0वी0 अभियान, किसान रजिस्ट्री अभियान व अन्य का संयुक्त रूप से आयोजन किया गया।

जिलाधिकारी ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रशासन गांव की ओर भारत सरकार व राज्य सरकार की महत्वपूर्ण योजना है। सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने एवं समाज के अन्तिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक योजनाओ का लाभ पहुंचाने हेतु सभी अधिकारी समन्वय बनाते हुए संजीदगी से कार्य करें। उन्होने ग्रामीण उन्मुख योजनाओ पर विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने के साथ ही जनपद को अग्रणी जनपदो में लाने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि सभी अधिकारी प्रशासन गांव के तहत गांव में जाकर रात्रि चौपाल लगाकर प्रवास करते हुए जनता से संवाद कर उनकी समस्याए सुने व उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाते हुए समस्याओ को निस्तारित करें।

उन्होने कहा कि सभी को शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सिंचाई, सड़क, सामाजिक सुविधाए आदि देना सरकार की प्राथमिकता है इसलिए योजनाओ का प्रचार-प्रसार करते हुए जनता व जनप्रतिनिधियों से संवाद बनाते हुए उन्हे जागरूक कर लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। ग्रामीण क्षेत्रों की ओर उन्मूख होकर प्रशासनिक अधिकारी गांवों में जाकर जनता के द्वार पर ही उनकी समस्याए सुनते हुए उनका निराकरण करें व योजनाओं का लाभ पहुंचाए।

उन्होंने कहा कि जनता को मूलभूत सुविधाएं उनके गांव में जाकर उपलब्ध कराने के साथ ही भारत सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को पहुंचाया जाए तभी सरकार का मंतव्य व योजनाओं की सार्थकता होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारी समन्वय बनाकर योजनाओं का क्रियान्वयन करें। उन्होंने अधिकारियों को सरलीकरण एवं समाधान पर कार्य करने व अपने सुझाव देने के निर्देश भी दिये ताकि सुझावों को कार्य योजना में शामिल किया जा सकें।

मुख्य विकास अधिकारी अर्पित उपाध्याय ने बताया कि जिलाधिकारी महोदया के निर्देशन में प्रधानमंत्री आवास ग्रामीण/शहरी, रिंग रोड, मिनी स्पोर्टस स्टेडियम एवं छात्रावास, शहर में सड़क चौड़ीकरण/विस्तारीकरण, आंगनबाड़ी भवन, प्राधिकरण द्वारा किफायती आवास निर्माण, पीएमश्री विद्यालयो जैसे महत्वपूर्ण कार्य किये जा रहे है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि क्षय रोग उन्मूलन के लिये मा0 प्रधानमंत्री जी ने 2025 का लक्ष्य रखा है, कि 2025 तक देश को टी0वी0 मुक्त बनाना है, इसके लिये ग्राम पंचायतों में ग्राम प्रधनों को अपनी ग्राम पंचायत को टीवी मुक्त बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देना है। सभी ग्राम प्रधान अपने अपनी ग्राम पंचायत में लोगों को जागरूक कर उन्हें प्रेरित करें व पूरा सहयोग प्रदान करें।

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर लोगों कृषि से जुड़े हुए है, उनको सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलता है, इसीलिये ग्राम पंचायतों के सभी किसान फार्मर रजिस्ट्री अवश्य करा ले, इसके लिये ग्राम प्रधान अपनी ग्राम पंचायत के किसानों को प्रेरित करें।

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में इस समय प्रधानमंत्री आवास का सर्वे किया जा रहा है तो सर्वे में यह सुनिश्चित कराया जायें कि कोई भी पात्र व्यक्ति सर्वे में छुटने न पाये और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में जुडने न पायें। उन्होंने कहा कि जनपद में आपरेशन कायाकल्प के तहत विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों में कार्य किया जा रहा है सभी प्रधान विशेष रूचि लेकर अपना महत्वपूर्ण योगदान देकर अपनी ग्राम पंचायत के विद्यालयों व आंगनबाड़ी केन्द्रों को कायाकल्प करने में योगदान दें।

कार्यक्रम स्थल पर समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित प्रोबेशन विभाग द्वारा निराश्रित महिला (विधवा) पेंशन योजना सहित अन्य चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी स्टॉलों के माध्यम से दी गई।

इसी प्रकार मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, पीएम सोलर प्लांट, कुष्ठ रोगी खोजी अभियान, पशुपालन विभाग, स्वास्थ्य विभाग द्वारा राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत 100 दिवसीय सघन टीबी अभियान एवं किसान रजिस्ट्री सहित अन्य विभागों द्वारा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के स्टॉल भी लगाए गए, जिनका प्रतिभाग करने वाले लोगों ने अवलोकन कर लाभ परक योजनाओं जानकारी ली।
कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत राज अधिकारी सौम्यशील सिंह द्वारा किया गया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 नवीन चंद्रा, जिला विकास अधिकारी अरुण कुमार, परियोजना निदेशक, डी0आर0डी0ए0 सतीश चन्द्र मिश्रा, उप निदेशक कृषि विनोद कुमार, समाज कल्याण अधिकारी सृष्टि अवस्थी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवेन्द्र प्रताप सिंह सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण व प्रधान गण उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed