जिला अस्पताल गेट पर शराबी का हंगामा, गार्ड से मारपीट का वीडियो वायरल
टेन न्यूज़ ii 10 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्टर – अभय द्विवेदी, लोकेशन – जिला हमीरपुर
हमीरपुर। जिला अस्पताल के मुख्य गेट पर सोमवार देर शाम शराब के नशे में धुत एक युवक ने जमकर हंगामा किया। एंबुलेंस को रास्ता न देने को लेकर अस्पताल के सुरक्षा कर्मी और युवक के बीच हुई कहासुनी देखते ही देखते मारपीट में बदल गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नशे में धुत युवक ने गार्ड को चप्पलों से प्रहार कर दिया, जिसके बाद गार्ड ने युवक को बाल पकड़कर घसीटा और लाठी से कई बार प्रहार किए।
इस दौरान आसपास मौजूद राहगीरों ने दोनों के बीच बचाव करने की कोशिश की, लेकिन युवक ने उनसे भी उलझने की कोशिश की। मारपीट की यह पूरी घटना अस्पताल परिसर में मौजूद स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर ली, जो कुछ ही देर में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।
सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल में मौजूद लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामला हमीरपुर सदर कोतवाली क्षेत्र का बताया जा रहा है।






