खुदागंज में पुलिस का फ्लैग मार्च, सुरक्षा व यातायात जागरूकता को लेकर दिखी सख्ती भारतीय कृषक दल का 22 दिसंबर से तिलहर तहसील मुख्यालय पर शहीद कुटी के समीप बेमियादी गांधीवादी क्रमिक सत्याग्रह जारी कड़ाके की ठंड में डीएम का रात्री निरीक्षण, फर्रुखाबाद में रैन बसेरों व अलाव व्यवस्था का लिया जायजा बांग्लादेश में हुई बर्बर घटना के विरोध में ढेकियाजुली में आमसू का जोरदार प्रदर्शन तिलहर के प्रतिष्ठित कारोबारी सतेंद्र राठौर का असामयिक निधन, शहर में शोक की लहर
---Advertisement---

साइबर हेल्प डेस्क थाना तिलहर की तत्परता से ऑनलाइन ठगी की ₹30,070 की राशि वापस

By Ten News One Desk

Published on:

8 Views

साइबर हेल्प डेस्क थाना तिलहर की तत्परता से ऑनलाइन ठगी की ₹30,070 की राशि वापस


टेन न्यूज़ ii 23 दिसम्बर 2025 ii अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहाँपुर। साइबर अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई के महत्व को समझते हुए थाना तिलहर की साइबर हेल्प डेस्क ने बड़ी सफलता हासिल की है। ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार एक शिकायतकर्ता को ₹30,070 की धनराशि वापस कराई गई है।

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण के निर्देशानुसार साइबर अपराध में Golden Hour के दौरान त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है, ताकि अधिकतम धनराशि फ्रीज कर पीड़ितों को वापस दिलाई जा सके।

इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन रमित शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

थाना तिलहर क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर निवासी रामपाल द्वारा 13 सितंबर 2025 को साइबर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गूगल पे के माध्यम से ₹32,070 की ठगी की गई थी। साइबर हेल्प डेस्क टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच की और ठगी गई रकम में से ₹30,070 शिकायतकर्ता को वापस दिला दिए।

इस सफलता में निरीक्षक अपराध सुनील कुमार यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर लोकेश कुमार और महिला कांस्टेबल प्रीति की अहम भूमिका रही।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि साइबर अपराध होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।
जागरूक रहें, सतर्क रहें, साइबर अपराध से सुरक्षित रहें।

साइबर हेल्प डेस्क थाना तिलहर की तत्परता से ऑनलाइन ठगी की ₹30,070 की राशि वापस

Published On:
---Advertisement---
8 Views

साइबर हेल्प डेस्क थाना तिलहर की तत्परता से ऑनलाइन ठगी की ₹30,070 की राशि वापस


टेन न्यूज़ ii 23 दिसम्बर 2025 ii अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहाँपुर। साइबर अपराध के मामलों में त्वरित कार्रवाई के महत्व को समझते हुए थाना तिलहर की साइबर हेल्प डेस्क ने बड़ी सफलता हासिल की है। ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार एक शिकायतकर्ता को ₹30,070 की धनराशि वापस कराई गई है।

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश राजीव कृष्ण के निर्देशानुसार साइबर अपराध में Golden Hour के दौरान त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है, ताकि अधिकतम धनराशि फ्रीज कर पीड़ितों को वापस दिलाई जा सके।

इसी क्रम में अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन रमित शर्मा, पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र अजय कुमार साहनी के निर्देश तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर राजेश द्विवेदी के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

थाना तिलहर क्षेत्र के ग्राम मिर्जापुर निवासी रामपाल द्वारा 13 सितंबर 2025 को साइबर शिकायत दर्ज कराई गई थी, जिसमें अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गूगल पे के माध्यम से ₹32,070 की ठगी की गई थी। साइबर हेल्प डेस्क टीम ने तत्परता दिखाते हुए जांच की और ठगी गई रकम में से ₹30,070 शिकायतकर्ता को वापस दिला दिए।

इस सफलता में निरीक्षक अपराध सुनील कुमार यादव, कंप्यूटर ऑपरेटर लोकेश कुमार और महिला कांस्टेबल प्रीति की अहम भूमिका रही।

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि साइबर अपराध होने पर तुरंत 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज कराएं।
जागरूक रहें, सतर्क रहें, साइबर अपराध से सुरक्षित रहें।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment