नगर क्षेत्र में वाटर सप्लाई लाइन के लिए सड़कों और गलियों में की जा रही खुदाई के चलते वातावरण में उड़ रही धूल
टेन न्यूज़ !! २२ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
नगर क्षेत्र में वाटर सप्लाई लाइन के लिए सड़कों और गलियों में की जा रही खुदाई के चलते वातावरण में धूल उड़ रही जिसके चलते जल्द ही कुछ ना किया गया तो नगरवासी दमा रोगी बन सकते हैं।
नगर क्षेत्र में वाटर सप्लाई लाइन बिछाने के लिए मानों इन दिनों युद्ध स्तर पर ठेकेदारों के द्वारा मुख्य मार्ग और छोटी-छोटी गलियों में भी खुदाई का काम शुरू कर दिया गया है,जिसके चलते एक तरफ जहां नगर पालिका के द्वारा लाखों रुपए की कीमत से कराया गया निर्माण ध्वस्त हो रहा है तो वहीं गंदगी और धूल भरा वातावरण जन्म ले रहा है।
नगर के तिराहे से लेकर पुराने रोडवेज तक सड़क के दोनों तरफ व्यापार करने वाले व्यापारियों का जीना इन दिनों मुश्किल हो गया है क्योंकि जहां इस मिट्टी की धूल से उनका सामान खराब हो रहा है तो वही यह धूल व्यापारियों और आम जनमानस के फेफड़ों में सांस वायु के माध्यम से पहुंचकर उन्हें गंभीर बीमार कर सकती है।
वाटर सप्लाई बिछाने के लिए जितनी तेजी से ठेकेदार के द्वारा खुदाई कराई जा रही यदि से उसी तेजी से वापस दुरूस्त कर दिया जाए तो पूरी समस्या और नागरिकों को बीमार होने से बचा जा सकता है।