ग्रेटर नोएडा स्थित फिल्म सिटी परियोजना पर लगी मुहर, हकीकत बनने की ओर बढ़ रही
टेन न्यूज़ !! २८ मई २०२५ !! गीता बाजपेई ब्यूरो, नोएडा
उत्तर प्रदेश सरकार की बहुप्रतीक्षित अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी परियोजना जोकि ग्रेटर नोएडा को विकास के पथ की ओर ले जाने के लिए अग्रसर है। वह अब हकीकत बनने की ओर बढ़ रही है। यमुना प्राधिकरण (यीडा) के सेक्टर-21 में प्रस्तावित इस मेगाप्रोजेक्ट का शिलान्यास जून माह में किया जाएगा। फिल्म निर्माता बोनी कपूर की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट्स द्वारा विकसित की जा रही इस फिल्म सिटी के पहले चरण का ड्राफ्ट मास्टर प्लान सोमवार को यीडा को सौंपा गया।
इस दौरान फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने फिल्म सिटी के पहले चरण में किसी भी व्यावसायिक विकास को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि हम प्राधिकरण के नियमों के अनुसार ही सभी काम करेंगे। पहले चरण में फिल्म इंस्टीट्यूट और शूटिंग सुविधाएं ही विकसित होंगी। इस परियोजना में 155 एकड़ में फिल्म सिटी और इससे जुड़ी सुविधाएं विकसित होनी है। दूसरे चरण में 75 एकड़ में व्यावसायिक गतिविधियों को जगह मिली है।
पहले चरण का काम पूरा होने के बाद ही हम दूसरे चरण में जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने साफ किया कि हमें 230 एकड़ जमीन की ही आवंटित हुई है और इसमें 135 एकड़ फिल्मिंग सुविधाओं, 20 एकड़ फिल्म संस्थान और 75 एकड़ में व्यावसायिक गतिविधियों के लिए आवंटित किया गया है। कुल लागत लगभग 1510 करोड़ रुपये आंकी गई है। यीडा बुनियादी ढांचागत सुविधाएं और कार्यालय निर्माण में सहयोग करेगा।
बोनी कपूर ने बताया कि यहां फिल्म निर्माण की लागत विदेशों की तुलना में 50 फीसदी कम होगी। इससे स्थानीय कलाकारों, तकनीशियनों और उद्यमियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह फिल्म सिटी मुंबई या हैदराबाद की टक्कर की नहीं, बल्कि एक नया विकल्प होगी जो युवाओं को मंच और मार्गदर्शन देगी।
बोनी कपूर के अनुसार, फिल्म सिटी में विशाल टैंक और कृत्रिम पूल बनाए जाएंगे, जहां अंडरवाटर, समुद्र और सुनामी जैसे दृश्य शूट किए जा सकेंगे। इसके अलावा, संसद जैसी गैलरी भी बनेगी, जहां दर्शक खड़े होकर शूटिंग देख सकेंगे ।