• Tue. Mar 25th, 2025

पूर्व प्रधान पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप , करोड़ों की योजनाओं का किया बंदरबाट

Bytennewsone.com

Jul 6, 2024
76 Views

पूर्व प्रधान पर लगा भ्रष्टाचार का आरोप , करोड़ों की योजनाओं का किया बंदरबाट



टेन न्यूज़ !! ०६ जुलाई २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


रायबरेली केंद्र और राज्य सरकार की योजनाएं लगातार ग्रामीण अंचलों में भेजी जाती है ताकि उन योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल सके।लेकिन जब भ्रष्टाचार ही अपने चरम स्तर पर हो और वहां भ्रष्टाचारी मौजूद हो तो उन योजनाओं का बंदर बाट क्यों नहीं होगा।

एक ऐसा ही मामला रायबरेली के खीरो थाना क्षेत्र ग्राम सभा नुनेरा का प्रकाश में आया।जहां विगत कई वर्षों से पूर्व प्रधान के द्वारा जमकर किया गया भ्रष्टाचार। भ्रष्टाचार के साथ ही साथ करोड़ो की योजनाओं का भी किया गया बंदर बाट।

विगत 4 सालों से लगातार पीड़ित अंजनी समाजसेवी सरकार की तमाम योजनाओं को लेकर जिलाधिकारी से उच्च स्तर तक नकाबपोश भ्रष्टाचारियो को उजागर करने का काम किया।लेकिन उसकी सुनने वाला कोई नहीं। फिलहाल अब देखना है भ्रष्टाधारी प्रधान की काली करतूत और सेक्रेटरी के ऊपर क्या कार्रवाई होती है या इसे भी ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।

दरअसल ग्राम सभा नुनेरा में सेक्रेटरी और पूर्व प्रधान की मिलीभगत से करोड़ों की योजनाओं का जमकर किया गया बंदर बाट।आज तक किसी भी योजनाओं का ग्रामीणों को नहीं मिला लाभ।

यहां तक की मौजूदा प्रधान की भी पूर्व प्रधान के मारे एक नहीं चल पाती। यहां तक की अमृत सरोवर तालाब संख्या 133 और 134 पर दबंगों का कब्जा है जिसे दबंगों द्वारा जबरन कब्जा कर निर्माण का कार्य भी किया जा रहा है।

कई बार इसकी शिकायत पीड़ित अंजनी कुमार समाजसेवी ने की लेकिन आज तक उसकी कोई सुनवाई नहीं हुई।कई बार उसने थाने से लेकर मुख्य विकास अधिकारी जिला अधिकारी और उच्च स्तरों पर कार्रवाई करने के लिए आग्रह किया।

लेकिन किसी ने भी उस गांव की तरफ जाना उचित नहीं समझा।फिलहाल अब देखना है भ्रष्टाचारी प्रधान और सेक्रेटरी पर कारवाई कब होती है। कब उजागर होगा काला कारनामा। आईए आपको सुनाते हैं पीड़ित ने क्या कहा।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed